उदयपुर बार एसोसिएशन चुनाव 12 दिसंबर को
6 पदों पर 21 उम्मीदवार मैदान में, प्रमुख मुद्दे—महिला टॉयलेट, पार्किंग और हाईकोर्ट बेंच की मांग
उदयपुर 9 दिसंबर 2025 - बार एसोसिएशन चुनाव 12 दिसंबर को आयोजित होंगे, जिसमें अध्यक्ष सहित कुल 6 पदों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सोशल मीडिया, कोर्ट परिसर और वकीलों के निवास क्षेत्रों में व्यापक रूप से संपर्क किया जा रहा है। इस बार सबसे अधिक 5 उम्मीदवार महासचिव पद के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। अध्यक्ष और वित्त सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए 3-3 नामांकन हुए हैं।
पुस्तकालय सचिव पद के लिए सबसे कम 2 उम्मीदवार सामने आए हैं। चुनाव में प्रमुख मुद्दों में कोर्ट परिसर में महिलाओं के लिए टॉयलेट्स की सुविधा, पार्किंग व्यवस्था और हाईकोर्ट बेंच की मांग शामिल है। पिछले वर्षों में ये मुद्दे प्राथमिकता में तो रहे हैं, लेकिन अभी तक पूरी तरह से समाधान नहीं हो सका है। चुनाव की वोटिंग 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी और परिणाम रात तक घोषित किए जाने की संभावना है।
मुख्य पदों के उम्मीदवार
- अध्यक्ष: चंद्रशेखर आमेटा, जितेन्द्र जैन, सत्येन्द्र सिंह सांखला, शिवकुमार उपाध्याय
- उपाध्यक्ष: दिलीप कुमार सुथार, महेन्द्र मेनारिया, सैयद रिजवाना
- महासचिव: लोकेश गुर्जर, नवीन वसीटा, मनमोहन सिंह, मनीष खंडेलवाल, पृथ्वीराज तेली
- सचिव: पल्लवी पालीवाल, आशीष कोठारी, चिमन सिंह
- वित्त सचिव: अनिता गोस्वामी, धर्मेंद्र सोनी, कपिल चौधरी, शैलभ नागौरी
- पुस्तकालय सचिव: मांगीलाल खटीक, विनोद औदित्य
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
