उदयपुर बार एसोसिएशन का नया निर्णय: इंटर्न अब नीली शर्ट पहनकर आएंगे कोर्ट


उदयपुर बार एसोसिएशन का नया निर्णय: इंटर्न अब नीली शर्ट पहनकर आएंगे कोर्ट

एडवोकेट का लोगो लगाना होगा प्रतिबंधित

 
Bar association

उदयपुर, 2 जून 2025 । उदयपुर बार एसोसिएशन ने सोमवार को एक अहम निर्णय लेते हुए कोर्ट में आने वाले विधि छात्रों (इंटर्न्स) के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब से सभी इंटर्न्स को कोर्ट परिसर में सफेद शर्ट की बजाय नीली रंग की शर्ट पहननी होगी। इसके साथ ही, उन्हें अपने लॉ कॉलेज का पहचान पत्र (ID Card) गले में डालकर रखना अनिवार्य होगा।

बार एसोसिएशन ने यह कदम कोर्ट की मर्यादा और पहचान की स्पष्टता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है। निर्णय के अनुसार, जब तक किसी विधि छात्र को बार काउंसिल की ओर से "सनथ" (sanad) नहीं मिल जाती, वह अपनी गाड़ी पर ‘एडवोकेट’ का लोगो नहीं लगा सकता  व् सोशल आईडी पर अधिवक्ता शब्द का उपयोग भी नहीं कर सकता । यदि कोई इंटर्न इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बार एसोसिएशन ने कहा कि यह निर्णय कोर्ट परिसर में अनुशासन और पेशेवर पहचान बनाए रखने के लिए लिया गया है, ताकि इंटर्न्स और अधिवक्ताओं में स्पष्ट अंतर किया जा सके। बार एसोसिएशन की इस पहल को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी सराहा है और कहा है कि इससे न्यायिक प्रक्रिया में अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags