geetanjali-udaipurtimes

बर्ड्स फोटोग्राफ, बर्ड रेस एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2025-26
 | 

उदयपुर 1 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त कर चुके उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2025-26 के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन किया जायेगा। 

बर्ड रेस 15 जनवरी 2026 को एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप 15 जनवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। आवेदन की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। आवेदक udaipurbirdfestival.com ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

वन्यजीव उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चूंडावत ने बतया कि उद्घाटन समारोह में पक्षियों से सम्बन्धित छायाचित्रों (बर्ड्स फोटोग्राफ) की प्रदर्शनी के लिये ऑन लाईन प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती है। 

प्रत्येक प्रतिभागी अधिकतम तीन रंगीन/श्वेत -श्याम छायाचित्र साईज (12’’x18’’) ऑनलाईन डिविजन मेल आई.डी. dcfwludz@gmail.com पर भिजवा सकते है। फोटोग्राफ भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित समस्त निर्णय उप वन संरक्षक, वन्यजीव, उदयपुर के अधीन रहेंगें।

#UdaipurBirdFestival #BirdRace2026 #UdaipurEvents #RajasthanWildlife #UdaipurPhotography #BirdPhotographyIndia #NatureLoversUdaipur #RajasthanTourism #WildlifeUdaipur #UdaipurNews