उदयपुर 30 मार्च 2022। ज़िले में चार दिन से कोरोना से कोई मरीज़ संक्रमित नहीं पाए गए है। हालाँकि इन दिनों सैंपलिंग भी कम रही है। 27 मार्च को 249 और आज 28 मार्च को 156, 29 मार्च को 277 और आज 254 लोगो की सैंपलिंग हुई जिनमे से कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है। फरवरी माह में कुल 4069 संक्रमित में से शहरी क्षेत्र से 1796 मरीज़ और ग्रामीण क्षेत्र से 2280 संक्रमित मिले थे।
फ़रवरी के शुरू होते ही संक्रमण दर गिरना जारी है। दिसंबर के आखरी हफ़्तों में वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा था की जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पर काबू आना शुरू होगा। हालांकि अभी भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है, मगर वैक्सीनेशन ने संक्रमण पर नियंत्रण रखा हुआ है। आज की रिपोर्ट में 2 संक्रमित मरीजों की रिकवरी दिखाई गयी हैं और अस्पताल में अब कोई मरीज़ भर्ती नहीं है।
नवंबर से शुरू हुए तीसरी लहर के संक्रमण में जनवरी के तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिला और कल और आज की रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 254 सैंपल कि रिपोर्ट आई, जिसमे से सभी 254 मरीज़ का सैंपल नेगेटिव पाया गया।
कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 74,266 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 73,485 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 6 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना से कुल मौत की संख्या 776 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal