कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 11 जुलाई को होनी थी रिलीज़
हाईकोर्ट में याचिका पर आएगा फैसला
उदयपुर 10 जुलाई 2025। तीन साल पहले हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार 11 जुलाई को देशभर में करीब 3500 स्क्रीनों पर रिलीज होने जा रही थी। फिल्म में इस हत्याकांड के पूरे घटनाक्रम को फिल्माया गया है। उदयपुर में भी तीन सिनेमाघरों में फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा।
इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर फैसला आने की संभावना है।
कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश तेली ने बताया कि याचिकाकर्ता अरशद मदनी के वकील कपिल सिब्बल को पहले यह फिल्म दिखाई गई थी। उस समय निर्देशक, निर्माता और वह खुद भी मौजूद थे। दो घंटे की फिल्म देखने के बाद याचिकाकर्ता के वकील ने इसमें कुछ कमियां बताते हुए कोर्ट में अपना पक्ष रखा है। अब सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है।
फिल्म को लेकर जहां एक ओर जनता के बीच उत्सुकता है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। अब देखना यह होगा कि कोर्ट का फैसला किस पक्ष में आता है और फिल्म समय पर रिलीज हो पाती है या नहीं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
