उदयपुर,14 अक्टूबर । इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 के तहत इंदौर में हुए समारोह में हमारे उदयपुर को दो अवार्ड मिले हैं। एक अवार्ड नॉर्थ जोन कैटेगिरी में पहला स्थान प्राप्त करने का है, जबकि दूसरा अवार्ड मोबाइल एप्लीकेशन के मामले में मिला है।
समारोह में बेस्ट पार्टनर पुरस्कार L&T को उदयपुर के लिए दिया गया। राज्य स्तरीय अवार्ड श्रेणी में राजस्थान को तीसरा पुरस्कार मिला है। राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वाली स्मार्ट सिटी की टीम ने कलेक्टर अरविंद पोसवाल से औपचारिक भेंट की। कलेक्टर ने अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए आगे भी गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के साथ समय की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही।
समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पहला अवार्ड स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ अर्पणा गुप्ता, एसीईओ कृष्णपालसिंह चौहान एवं डीटीपी अपूर्वा पाराशर को दिया। वहीं दूसरा अवार्ड स्मार्ट सिटी के एक्सईएन दिनेश पंचोली, सहायक अभियंता करनेश माथुर, तकनीकी सलाहकार ललित गुप्ता को दिया गया।
देश में स्मार्ट सिटी की रैंकिंग और उत्कृष्ट कार्यों को लेकर आयोजित पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल मंगू पटेल, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal