गोगुंदा–पिंडवाड़ा हाईवे पर भीषण हादसा, चार की मौत, कई घायल
मार्बल ब्लॉक गिरने से दो कार दबी, हाईवे पर 5 km लंबा जाम , क्षेत्र में कोहराम
उदयपुर (गोगुंदा), Dec 15, 2025: उदयपुर जिले के गोगुंदा–पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम करीब 5 बजे पीर जी बावजी के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। निर्माणाधीन हाईवे पर ठेकेदार की कथित लापरवाही के चलते मार्बल ब्लॉक से भरे ट्रेलर के अनियंत्रित होने से एक फॉर्च्यूनर कार उसके नीचे दब गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक सीमेंट बॉयलर ने आगे चल रही गुजरात नंबर की ब्रेज़ा कार को चपेट में ले लिया; सामने से आ रही एक अन्य कार भी हादसे की जद में आ गई।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सबसे पहले मौके से गुज़र रहे देहात ज़िला अध्यक्ष पुष्कर तेली ने रुककर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण मय जाब्ता, हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला, हाईवे एंबुलेंस के कुशवर्धन सिंह झाला सहित पुलिस व हाईवे टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे ठेकेदार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया।
ग्रामीणों, पुलिस एवं हाईवे टीम की करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फॉर्च्यूनर और ब्रेज़ा कार में फंसे मृतकों व घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों के शव गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए, जबकि गंभीर घायलों को ज़िला अस्पताल रेफर किया गया।
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि मार्बल ब्लॉक सबसे पहले फॉर्च्यूनर कार पर गिरा, जिसमें सायरा थाना क्षेत्र के गोदों का गुड़ा निवासी लीला कुंवर पत्नी भंवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे से आ रही ब्रेज़ा कार में बनासकांठा सांसद गनीबेन ठाकुर के एक ही परिवार के तीन लोगों—अरविंद भाई ठाकुर, विक्रम ठाकुर एवं प्रकाश ठाकुर—की कार में दबने से मौत हो गई। इसी वाहन में घायल विक्रम ठाकुर का गोगुंदा अस्पताल में उपचार जारी है।
इसके अलावा सीमेंट बॉयलर की चपेट में आने से उदयपुर की ओर से आ रही कार में सवार नाई निवासी बंसीलाल पुत्र तुलसीराम पुजारी, प्रताप सिंह पुत्र भेरू सिंह राजपूत, गंगाराम पुत्र आशाराम गमेती तथा अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर गिर्वा DySP गोपाल चंदेल एवं गोगुंदा तहसीलदार प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
