उदयपुर में कोरोना संक्रमण घट रहा है। कुछ दिनों से नए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। इसका कारण राजस्थान सरकार की ओर से लगाया लॉकडाउन सफल हो रहा है। पिछले 35 दिन से प्रदेश में सख्त लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही बंद हो गई और कोरोना संक्रमण कंट्रोल में आता दिख रहा है।
पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव केस में गिरावट का एक कारण यह है कि उदयपुर में सैपलिंग कम हो रही है। संक्रमण का दर 37% से घटकर 20% हो गया है। वर्तमान में आज की तारीख तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक्टिव केस की संख्या 9454 है जिनमे से 8236 लोग होम आइसोलेशन में है जबकि 1218 अस्पताल में है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट देखे तो उदयपुर में 16 से 20 मई तक कुल 12123 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 2618 सैंपल पॉजिटिव मिले। जबकि हम बात करे 11 से 15 मई की रिपोर्ट देखें तो कुल 17743 लोगों की जांच हुई। इसमें से 5055 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देखा जाए तो इन दिनों में उदयपुर जिले में 5620 सैंपल की जांच कम हुई है।
आंकड़ों में कम होने का कारण स्पष्ट है पहले भी सैंपलिंग ज़्यादा हो रही थी और सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमण की दर 25% से ज़यादा थी जबकि अभी सैंपलिंग भी कम हो रही है और संक्रमण की दर भी पहले से कम हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal