उदयपुर नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में जमकर हंगामा


उदयपुर नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में जमकर हंगामा 

गहमा गहमी में जिन मुद्दों पर चर्चा होनी थी वह तो कहीं दब से गए

 
ruckud in UMC meeting

उदयपुर 22 अगस्त 2024। नगर निगम की बोर्ड मीटिंग वैसे तो शहर के लोगों की समस्याओं, उनके समाधानों और शहर के विकास को लेकर आयोजित होती है जिसमे उदयपुर के 70 वार्डो के लोगों द्वारा चुने गए पार्षद हिस्सा लेते हैं और समस्याओं पर चर्चा करते हैं और साथ ही शहर के विकास तो लेकर अपना  सुझाव भी रखते हैं, लेकिन गुरूवार को निगम सभागार में आयोजित हुई बोर्ड मीटिंग का नजारा कुछ और ही था। 

दरअसल गुरुवार को आयोजित हुई इस मीटिंग में पार्षदों ने कुछ इस तरह से हंगामा किया जिस से यह प्रतीत हुआ की पार्षद विकास के मुद्दे पर चर्चा न करते हुए केवल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर समय व्यतीत कर रहे हैं। बैठक में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई। यहाँ तक की माहौल ऐसा भी बना की बीच में उपमहापौर को मंच से उतरकर बीच बचाव करना पड़ा। 

नगर निगम में गुरुवार को हुई बोर्ड की बैठक मे जमकर हंगामा हुआ। लेकिन हैरत की बात यह रही की इस मीटिंग में भाजपा के ही पार्षद ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए । 

हद तो तब हो गई जब मीटिंग में अतिक्रमण समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी को चोर कह दिया। फिर क्या था मनोहर चौधरी को भी गुस्सा आ गया और मनोहर चौधरी ने छोगालाल को डाकू कह दिया। यहीं नही छोगालाल भोई कांग्रेस के पार्षद गौरव प्रताप सिंह, प्रशांत श्रीमाली और संजय भगतानी से भी जोरदार उलझ गए। 

यही नहीं छोगालाल भोई ने गुस्से में कह दिया कि सब चोर है और आपस में मिले हुए है। इस पर मनोहर चौधरी ने पूछा कि मुझे चोर कह रहे हो तो छोगालाल भोई ने कह दिया कि हां तुम चोर हो। चौधरी ने कहा की अतिक्रमण शाखा शहर में वसूली कर रही है और अपने पांच साल के कार्यकाल में सिटी स्टेशन के सामने स्थित आठ झोंपड़ियां तक नहीं तुड़वा पाए है। आखिरकार दोनो के आपस में उलझता देखकर अन्य पार्षद खड़े हुए और समझाईश कर दोनों को शांत किया।

तो वहीं कांग्रेस पार्षद प्रशांत श्रीमाली अपने वार्ड सुखाड़िया सर्कल पर लग रहे ठैलों का मामला उठा रहे तो फिर से छोगालाल भोई खड़े हो गए और प्रशांत श्रीमाली को बैठने के लिए कह दिया। प्रशांत अनसुना कर अपनी बात कह रहे थे तो भी भोई लगातार उसे बैठने के लिए कहने लगे। इस पर प्रशांत श्रीमाली भी आक्रोशित हो गए और वे छोगालाल भोई से उलझ गए। यह देखकर गौरव प्रताप सिंह, संजय भगतानी भी प्रशांत श्रीमाली के समर्थन में खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। कांग्रेसी पार्षदो का कहना है कि उन्हें भी अपनी बात रखने का अधिकार है और वे अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे। 

नगर निगम के सभागार में गुरूवार को बोर्ड मीटिंग में बैठक के ऐजेन्डे के अनुसार यूडीए द्वारा जोन 3 व जोन 4 में सफाई के लिए 5 करोड़ रूपए की अनुशंषा पर चर्चा होनी थी। यूडीए के जोन 3 व 4 में नगर निगम द्वारा सफाई की जाएगी।

वहीं उपमहापौर पारस सिंघवी ने कांग्रेस के पार्षद हिदायतुल्लाह को मुस्लिम वार्ड छोड़कर उनके सामने इलेक्शन लड़ने का चेलेंज दे डाला, जिस चेलेंज को उन्होंने स्वीकार करते हुए मिडिया के माध्यम से कहा की अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस बात के लिए तैयार हैं। वह किसी एक वार्ड या किसी के नहीं बल्कि मेवाड़ के है। 

हालांकि इस सब गहमा गहमी में जिन मुद्दों पर चर्चा होनी थी वह तो कहीं दब से गए। उपमहापौर पारस सिंघवी ने कहा की गुरुवार को बोर्ड मिटींग के आयोजन किया गया जिसमे सभी ने अपने सुझाव रखे। चर्चा के बाद जो निर्णेय इस मीटिंग में निकल कर आए वो शहर के लिए हितकारी साबित होंगे। जल्द ही सब के आग्रह पर एक मीटिंग का आयोजन फिर से किया जाएगा।  

सिंघवी ने कहा की स्मार्ट सिटी के कामों के चलते करीब 18 वार्ड के पार्षदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर महापौर का कहना है की इस बात को ध्यान में रखते हुए आगामी महीने की 3 या 4 तारीख को मीटिंग कर समाधान किया जाएगा। यूडीए क्षेत्र में सफाई को लेकर यूडीए कहा की निगम के कार्य करवाए तो इसको ध्यान में रखते हुए इसका टेंडर किया है और 1 सितंबर से वर्क आर्डर जारी करने जा रहे हैं।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal