geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र का पीएसपी वी 2.0 में अपग्रेडेशन होगा

सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा संसद में पूछे गए प्रश्न पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने यह जानकारी दी

 | 

उदयपुर 6 दिसंबर 2025। उदयपुर जिले से पिछले 9 सालों में 1 लाख 62 हजार 580 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जिसमें से 1 लाख 57 हजार 162 को पासपोर्ट जारी किए गए। केंद्र सरकार की ओर से पासपोर्ट आवेदनों में भविष्य में वृद्धि के अनुमान को ध्यान में रखते हुए, पीएसपी वी 2.0 में प्रत्येक पासपोर्ट सेवा केंद्र के अपग्रेडेशन और स्केलेबिलिटी की योजना बनाई गई है।

सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा संसद में पूछे गए प्रश्न पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने यह जानकारी दी। सांसद डॉ रावत ने राजस्थान में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में वर्ष 2017 से अब तक प्राप्त पासपोर्ट आवेदन व इस अवधि के दौरान जारी किए गए पासपोर्ट की संख्या, लंबित आवेदन की संख्या, लंबित आवेदनों के शीघ्र निपटान को लेकर कोई विशेष कदम तथा पासपोर्ट सेवा केंद्र, उदयपुर का क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के रूप में उन्नयन करने के प्रस्ताव को लेकर प्रश्न किए थे। 

विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक जिले से पासपोर्ट आवेदन को लेकर बडी संख्या में आवेदन हुए है। केवल उदयपुर जिले से ही पिछले 9 सालों में 1 लाख 62 हजार 580 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जिसमें से 1 लाख 57 हजार को पासपोर्ट जारी कर दिए गए। कई सारे आवेदन लंबित भी है। पासपोर्ट जारी करने में लंबित मामलों की जानकारी का रखरखाव क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के द्वारा किया जाता है। 

वर्तमान में, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय कोटा में क्रमशः  लगभग 5214 और 888 पासपोर्ट आवेदन आवेदक की ओर से अपूर्ण दस्तावेज सूचना, नीतिगत मामले, लंबित पुलिस सत्यापन और कर्मचारियों की कमी के कारण लंबित है।

केंद्रीय मंत्री ने सांसद डॉ रावत के प्रश्न पर बताया कि पासपोर्ट जारी करने की बढ़ती मांग और लंबित मामलों के कारण, मंत्रालय पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसके लिए मंत्रालय द्वारा दैनिक अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाने और सप्ताहांत पर विशेष अभियान चलाने जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस विशेष अभियान के तहत लंबित मामलों को निपटाने के लिए मंत्रालय और अन्य पासपोर्ट कार्यालयों के स्टाफ को भी तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही, लंबित फाइलों को शीघ्रता से निपटाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के बैंक ऑफिस में वॉक-इन अपॉइंटमेंट भी दिए जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पासपोर्ट आवेदनों में भविष्य में वृद्धि के अनुमान को ध्यान में रखते हुए पीएसपी वी 2.0 में प्रत्येक पासपोर्ट सेवा केंद्र के अपग्रेडेशन और स्केलेबिलिटी की योजना बनाई गई है। उदयपुर पासपोर्ट केंद्र का भी इसी के तहत पीएसपी वी 2.0 में अपग्रेडेशन होगा। 

PSP V 2.0 क्या है?

PSP V 2.0 एक अपग्रेडेड पासपोर्ट प्रोसेसिंग सिस्टम है जिसे बेहतर स्केलेबिलिटी, तेज़ प्रोसेसिंग और बेहतर डिजिटल सर्विस के लिए डिज़ाइन किया गया है।

#UdaipurNews #UdaipurUpdates #RajasthanNews #PassportSeva #PSPV2 #UdaipurPassportOffice #GovernmentUpdates #UdaipurLive #RajasthanUpdates #IndiaGov