उदयपुर के वरिष्ठ फोटो जॉर्नलिस्ट कृष्णा तंवर का निधन
पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
उदयपुर 2 अक्टूबर 2025। शहर के वरिष्ठ फोटो जॉर्नलिस्ट कृष्णा तंवर का 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके असमय निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में गहरा शोक फैल गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम अशोक नगर स्थित मोक्षधाम में किया गया।
कृष्णा तंवर ने वर्ष 2001 में उदयपुर से प्रकाशित राष्ट्रदूत समाचार पत्र से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की। शुरूआत से ही उन्होंने फोटोग्राफी को अपनी पहचान बनाया और जल्द ही उदयपुर के ख्यातिप्राप्त फोटो जर्नलिस्ट के रूप में पहचान बनाई। उनकी तस्वीरें कई बार शहर की समस्याओं और पीड़ाओं को प्रशासन तक पहुंचाने का जरिया बनीं, वहीं उदयपुर की नैसर्गिक सुंदरता और सामाजिक परिवेश को उन्होंने कैमरे के माध्यम से जीवंत रूप से प्रस्तुत किया।
राष्ट्रदूत के बाद उन्होंने प्रातःकाल और दैनिक भास्कर में कार्य किया। वर्ष 2007 में वे राजस्थान पत्रिका से जुड़े और लगातार 12 वर्षों तक सेवाएं दीं। वर्ष 2019 तक सक्रिय पत्रकारिता करने के बाद कोरोना काल के दौरान उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू किया और अंतिम समय तक उसी को आगे बढ़ाने में लगे रहे।
कृष्णा तंवर के निधन से पत्रकारिता जगत और उनके परिचितों को गहरा आघात पहुंचा है। सुबह उनके निधन की खबर फैलते ही पत्रकार साथियों और शहरवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान खारा कुआं से निकली और शाम को मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
