उदयपुर रणकपुर मार्ग बदहाल, हादसे का न्यौता देता पुल और सड़क
रणकपुर जैन मंदिर के पास मगाई नदी का पुल और मुख्य सड़क बने खतरा, तुरंत मरम्मत की मांग
उदयपुर 23 जुलाई 2025 । पर्यटन विशेषज्ञ और होटल एसोसिएशन उदयपुर उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को एक पत्र लिखकर सादड़ी (पाली) से सायरा (उदयपुर) तक रणकपुर के रास्ते जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति और रणकपुर जैन मंदिर के पास मगाई नदी पर बने रख-रखाव के अभाव में खतरनाक हो चुके पुल की तत्काल मरम्मत की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख शासन सचिव राजस्थान सरकार, प्रमुख सचिव पर्यटन, संभागीय आयुक्त और ज़िला कलेक्टर उदयपुर को भी भेजी गई है ।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने पत्र में लिखा कि यह सड़क मार्ग जैन समाज की आस्था का केंद्र रणकपुर जैन मंदिर तक पहुंचने का मुख्य ज़रिया है और जोधपुर-उदयपुर के बीच यात्रा करने वाले हजारों देसी व विदेशी सैलानियों के लिए भी यह मुख्य मार्ग है। सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है, गड्ढों से भरी हुई है और अत्यंत जोखिमपूर्ण हो चुकी है।
राणावत ने कहा की ‘’आधारभूत सुविधाओं को लेकर समस्त पर्यटन हितधारक अत्यंत गंभीर हैं और इस विषय पर किसी भी प्रकार की लापरवाही और विलंब दुर्घटनाओं को दावत दे सकता है। इस इक्कीसवीं सदी में हम बेहतर और जागरूक भारत चाहते हैं।’’
राणावत ने बताया कि विशेष चिंता का विषय रणकपुर स्थित होटल किंग्स अबोड के पास मगाई नदी पर बना पुल है, जो अपनी जर्जर स्थिति के कारण कभी भी बड़ा हादसा करवा सकता है, जिससे आम-जन, पर्यटकों और वन्य जीवों को दुर्घटना में जान गवांनी पड़ सकती है। उन्होंने लिखा कि यह सड़क और पुल धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था, विशेषकर होटल और पर्यटन उद्योग के लिए जीवनरेखा हैं। यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई तो पर्यटक आगमन में और गिरावट आ सकती है, जिससे रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भारी नुकसान होगा।
एसोसिएशन ने सरकार से अपील की है कि इस सड़क का पुनः सुदृढ़ीकरण, मरम्मत और यदि संभव हो तो चौड़ीकरण करवाया जाए, और पुल की संरचनात्मक मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
यशवर्धन राणावत ने विश्वास जताया कि “डबल इंजन सरकार” की नेतृत्व क्षमता के तहत राजस्थान की पर्यटन धरोहर की रक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। होटल एसोसिएशन ने सरकार को हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन भी दिया है। साथ ही रणकपुर होटल एसोसिएशन ने भी इस माँग को अति महत्वपूर्ण बताया ।
रणकपुर में किंग्स अबोड होटल के मालिक गिरेश्वर सिंह बांसी और महेंद्र विक्रम सिंह पारा ने बताया की पूर्व में इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं और इससे पहले की कोई बड़ा हादसा एवं जान-माल का भारी नुकसान हो राज्य सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए । इस मुख्य सड़क के पुनःनिर्माण को प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की पूरी कार्यकारिणी ने भी रोष जताया और मुख्य सड़क एवं पुल के तत्काल पूर्ण रखरखाव की माँग की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
