उदयपुर 11 अप्रैल 2021। ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर का क़हर बरकरार है और लावा जैसा विस्फोट थम ही नहीं रहा। आज उदयपुर ज़िले में 864 संक्रमित पाए जाने पे संक्रमित का सम्प्लिंग पर प्रतिशत अब तक का सबसे ज़्यादा 28% हो गया है। यानी हर 100 सम्प्लिंग में 27 मरीज़ मिल रहे हैं। अप्रैल माह में लगातार तांडव करता हुआ कोरोना अब तेज़ी से ज़िले में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है।
यह स्थिति तब है जब ज़िले में नाइट कर्फ्यू भी लागू किए हुए काफी समय बीत चुका है। स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का क़हर जारी है। आज जिले में कोरोना के सर्वाधिक 864 पॉजिटिव पाए गए है। इसी के साथ अप्रैल माह के ग्यारहवें दिन में ही संक्रमितों का आंकड़ा 3,767 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 27.6% है जबकि कल 15.38% और परसो 13.60% था।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 864 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 637 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 23 कोरोना वारियर्स, 272 क्लोज कांटेक्ट तथा 342 नए केस संक्रमित पाए गए है। ग्रामीण क्षेत्र से 227 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 15 कोरोना वारियर्स, 94 क्लोज कांटेक्ट, 4 प्रवासी तथा 114 नए केस पॉज़िटिव मिले है। इस तरह आज कुल 864 कोरोना पॉजिटिव मे से 38 कोरोना वारियर्स, 366 क्लोज कांटेक्ट, 4 प्रवासी तथा 456 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
एम पी कोलोनी - सेक्टर 13; गोदाना झाडोल फलासिया; चरक रोड - OTC अम्बामाता; प्रभात नगर सेक्टर 5; खेरवाडा; लेक गार्डन काम्प्लेक्स - सेक्टर 14; न्यू फतेहपुरा; जोली नगर, लखावली रोड - बेदला; मनवा खेडा - चारभुजा मंदिर के पास; ज्योति नगर, वैशाली अपार्टमेंट के पास (आकाश गंगा काम्प्लेक्स); दुर्गा कॉलोनी - नीमचखेडा देवाली; साल्वी कोलोनी - किशनपोल; पंचायत समीति - खेरोदा; सी एच सी - मेनार; काली तितली टीडी; वार्ड नम्बर 20 - सूरजपोल गेट सलुम्बर; यू.आई.टी कोलोनी प्रताप नगर; रूप विहार - केशव नगर; दिलशाद भवन होटल- चेतक सर्कल; सेक्टर 7 हिरन मगरी; मगवास, पंचायत समीती के पास झाडोल; कुम्हारवाड़ा; भाभ्राना सलुम्बर; पारस अपार्टमेंट - साईफन चौराहा; इंद्रप्रस्थ कोलोनी - सेक्टर 14; लेमन तरी होटल - सीसारमा; A ब्लाक - चित्रकूट नगर; खेजड़ी की पोल - हाथीपोल अन्दर; सिद्धि विनायक रेजीडेंसी - माली कॉलोनी; मंगलम रोज़ - नवरतन काम्प्लेक्स; उदय सागर चौराहा - बिछड़ी; नाकोडा नगर; सेक्टर 6; RHB कोलोनी - सेक्टर 14; थूर - मदार बडगांव; जैन मंदिर के पास सेक्टर 3; भंडारी अस्पताल L-1 रोड - भूपालपूरा; एकलव्य कोलोनी - मुल्ला तलाई; LIC बिल्डिंग के सामने - न्यू भूपालपुरा; अम्बा वादी रामपुरा; 100FT रोड सवीना; विकास अस्पताल के पास - सेक्टर 3; विना नगर - सेक्टर 6; I-ब्लाक -आदिनाथ नगर सेक्टर 14; जय श्री कृष्णा अपार्टमेंट - न्यू नवरत्न; केशव नगर - यूनिवर्सिटी रोड; आचार्य मार्ग चांदपोल; मेनारिया गेस्ट हाउस के पास - सेक्टर 4; जैन कॉलोनी - भूपालपुरा; रोड न 10 - अशोक नगर; धूजी की बावड़ी - बेडवास; मीरा नगर भुवाना; शास्त्री नगर; खेमपुरा; सोहली झाडोल; राकम्पूरा प्रतापनगर; अम्बामाता मन्दिर - सेक्टर 14; चन्द्र कॉलोनी - प्रताप नगर; नव जीवन स्कूल के सामने - सेक्टर 13; वृन्दावन विहार; सेक्टर 14; राधे क्लिनिक बलीचा बायपास; अरावली गैस एजेंसी के पास सेक्टर 13; शांति विहार सेक्टर 9आनंद काम्प्लेक्स - एक्लिंग्पूरा; सेवा नगर से: 4; F ब्लाक CA सर्कल; पाराखेत, झामर कोटडा रोड - कलडवास; सवीना पुलिस स्टेशन के पास; विजय सिंह पथिक नगर - सवीना; झरनों के सराई - देबारी; संत मैरी स्कूल के पास - तितरडी; C ब्लाक गोवर्धन विलास; गुरु रामदास कोलोनी कुम्हारों का भट्टा; श्री जी विहार; न्यू विद्या नगर; हर्ष पाइल्स अस्पताल के पास सेक्टर 3; पीपली चौक श्री नाथ नगर - तितरडी; हनुमान नगर मनवा खेडा; मनगढ रिसोर्ट प्रताप नगर; DPS स्कूल के पास मीरा नगर; RHB कॉलोनी गोवर्धन विलास; बनेडा वाटिका के पास भुवाना; आकाशवाणी कॉलोनी सेक्टर 5; कोल्यारी झाडोल; मेघवालो की गति - देबारी; पुराना पोस्ट ऑफिस - कोटरा; सुथारों का मोहल्ला माटुन; शनि महाराज मंदिर पास - कानोड़; नगर पालिका रोड भींडर; देवी पूरा ग्राम पंचायत भींडर; झल्लारा सलुम्बर; दुलावतों का वाडा - भाभ्राना; नेला फला सरकारी स्कूल के सामने - सवीना; आदिनादा वल्लभनगर; पंचायत भवन गली ऋषभदेव; भूधर कम्युनिटी हॉल - ऋषभदेव; कुम्हारवाडा - ऋषभदेव; पगलिया जी रोड - ऋषभदेव; कृष्णा घात - ऋषभदेव; वार्ड न 6 - सलुम्बर; वार्ड न 1 - सलुम्बर; टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता; पुरोहितों की मादरी; सर्वोदय नगर - अम्बामाता; वार्ड न 8 कुंडा सेमारी; वीरपुरा सराडा; सज्जनगढ़ रोड; भोपा मगरी सेक्टर 6; सिन्धी बाज़ार; दीप पैलेस होटल के पास - उदियापोल; तिलक नगर सब सिटी सेंटर; सालेरा खुर्द - मावली; आनंद विहार - टेकरी मादडी लिंक रोड; RK पूरम सेक्टर 9; न्यू मॉडर्न काम्प्लेक्स - सेलिब्रेशन मॉल के पास
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 17,039 हो गई है। जबकि 13,144 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 3,094 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 3,747 है। कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 148 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal