राजस्थान बजट पर उदयपुर वासियो की प्रतिक्रिया


राजस्थान बजट पर उदयपुर वासियो की प्रतिक्रिया 

बीजेपी ने जहाँ बजट की तरीफ की वहीँ कांग्रेस ने की आलोचना  
 
Reaction on Rajasthan Budget 2025

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट और टीएसपी फंड की राशि बढाने से जनजाति क्षेत्र का विकास होगाः सांसद रावत

उदयपुर, 19 फरवरी। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को पेश राजस्थान के बजट में आदिवासी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक और इको टूरिज्म साइट्स के विकास को लेकर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा पर खुशी जताई है और कहा कि कि इससे आदिवासी क्षेत्र के विकास के साथ रोजगार के मार्ग भी प्रशस्त होंगे। सांसद रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार का बजट सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी है जिसका लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिलेगा। बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने की दिशा में कई घोषणा की गई है। यह पहला ग्रीन बजट है जिसके फायदे सालों तक मिलेंगे। 100 करोड़ की लागत से ट्रायबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा जिसमें बांसवाड़ा जिले की त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम, प्रतापगढ़ जिले का सीतामाता अभयारण्य, उदयपुर जिले के ऋषभदेव, प्रतापगढ़ जिले के गौतमेश्वर मंदिर, चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया आदि को शामिल किया गया है। टीएसपी फंड की राशि 1750 करोड़ करने की घोषणा पर भी सांसद रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार जताया।

मुख्यमंत्रा निःशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को चरणबद्ध रूप से सोलर प्लान्ट, 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क, 600 मंदिरों पर दीपावली, होली एवं रामनवमी जैसे प्रमुख त्योहारों पर विशेष साज-सज्जा व आरती के कार्यक्रमों का आयोजन, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने 10 गांवों को विकसित करने, त्रिवेणी संगम-बेणेश्वर धाम, रामेश्वर घाट एवं बीगोद संगम को विकसित करने, उदयपुर में वैदिक गुरुकुल एवं वैदिक पर्यटन केन्द्र की स्थापना जैसी घोषणाओं से राजस्थान विकास के नए रास्ते पर अग्रसर होगा। जनजाति क्षेत्र के विकास पर फोकस करने से इस क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास होगा।

अग्रणी राजस्थान का संकल्प - उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की "खुशहाल राजस्थान" के संकल्प की सिद्धि को समर्पित, सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी राजस्थान बजट 2025-26  पेश हुआ हे।

विधायक मीणा ने कहा कि यह बजट प्रदेश के चहुँमुखी विकास, जनकल्याण, बुनियादी ढांचे के सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुशासन को नई दिशा देने वाला है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर, समृद्ध और अग्रणी राजस्थान का संकल्प साकार होगा।

आंकड़ों के माध्यम से युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास-पंकज शर्मा 

उदयपुर 19 फ़रवरी 2025 । राजस्थान बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने आंकड़ों के माध्यम से युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास किया है। समग्र रूप से, यह बजट सरकार की नीतियों, प्राथमिकताओं और कार्यान्वयन में गंभीर कमियों को दर्शाता है, जो जनता के हितों की अनदेखी करता प्रतीत होता है। 

यह बजट दर्शाता है कि सरकार ने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकामी दिखाई है और गरीबों, किसानों, युवाओं और वंचित वर्गों के हितों की अनदेखी की है। उदयपुर राजस्थान के पर्यटन उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है और इसके विकास से पूरे राज्य की अर्थव्यवस्था को लाभ हो सकता है। इस बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने, झीलों के संरक्षण, सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास, और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए कोई विशेष आवंटन नहीं किया गया है।

ऐतिहासिक व विकासशील बजट- भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी

भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट को ऐतिहासिक व विकासशील बजट बताया है। जोशी ने कहा कि बजट में युवा, महिला, अजा, जजा, अन्य पिछडा वर्गों से सर्वागींण विकास व जीवन स्तर ऊंचा उठाने की सोच दृष्टिगोचर हो रही है। बजट में प्रदेश में आधारभूत विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी गयी है। किसान सम्मान निधि बढाकर 9000 करना, 750 चिकित्सकों व 1500 पैरामेडिकल कार्मिकों के पदों का सृजन आमजनता को राहत देगा। बजट में गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये के बोनस की घोषणा सरकार के कृषक हितचिंतक होने का संकेत है। उदयपुर में बलिचा तिराहे पर फ्लाई ओवर के लिये 50 करोडकी घोषणा के लिये राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र है। वहीं स्वामित्व योजना में ड्रोन सर्वें करवाकर दो लाख परिवारों को पट्टे देने की घोषणा भी स्वागत योग्य है।

राजस्थान की "पर्ची सरकार" का बजट झूठे आंकड़ों का मायाजाल - उदयपुर कांग्रेस 

राजस्थान के दूसरे पूर्ण बजट पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि इस बजट में राजस्थान की "पर्ची सरकार" राजस्थान की जनता को राहत देने में नाकाम साबित हुई है, जब केंद्र और राजस्थान दोनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो चाहिए था कि वह इस बजट में युवा, महिला, किसान और आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत देने का काम करें लेकिन उन्होंने इस बजट में इस इन सभी वर्गों को निराशा किया है।  राजस्थान सरकार पर कर्ज बढ़ता जा रहा है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं है। पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करके राजस्थान की आमजनता को राहत नहीं दे सके इसी के साथ आमजन को भी महंगाई से राहत नहीं मिल पाई।

उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ ने कहा की राजस्थान की "पर्ची सरकार" का बजट पूरी तरह हवा-हवाई है। 1 लाख युवाओं को नई नौकरियां देने की बात कहने वाली सरकार पहले यह बताएं कि पिछले बजट में भी उन्होंने एक लाख नई नौकरी देने की बात कही थी उनमें से कितनी भर्तियां निकाली गई?  पिछली बार बजट में 10 संकल्प लिए गए थे, वो पूरे हुए या नहीं उनका इस बजट में जिक्र तक नहीं है। इनकी सारी बातें हवा-हवाई है। 'किसान सम्मान निधि' को ₹ 12 हजार करने की बात राजस्थान भाजपा ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में कही थी लेकिन इस बार भी 'किसान सम्मान निधि' को ₹ 9 हजार तक ही किया गया यह किसानों के साथ विश्वासघात है। 

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने कहा कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत जी के नेतृत्व वाली संवेदनशील कांग्रेस सरकार ने हर घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री देने की घोषणा कर उसका क्रियान्वयन भी किया था लेकिन उसके अंदर अब 150 यूनिट प्रतिमाह देने की बात कह कर सोलर अनिवार्य करने की बात कही गई है जो की एक नया पेंच डाल दिया गया है इससे घरेलू उपभोक्ता असमंजस में है कि उसकी 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री यथावत रहेगी या नहीं। 'वन स्टेट वन इलेक्शन' की बात करने वाली सरकार ने इस बजट में स्थानीय निकाय चुनावों पर एक शब्द भी नहीं बोला गया है कि वह स्थानीय निकाय के चुनाव कब करवाएंगे और नई पंचायत या नगर पालिकाओं के पुनर्गठन के लिए कितना बजट देंगे।

पेयजल घर घर उपलब्ध कराने का संकल्प स्वागत योग्य - डॉ. विजय विप्लवी

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व सदस्य डॉ. विजय विप्लवी ने बजट में एक वर्ष में सवा लाख भर्तियां करने, नशामुक्ति के लिये नयी किरण नशामुक्ति केन्द्र व युवाओं में तनाव तथा आत्महत्या रोकने के लिये युवा साथी केन्द्रों की घोषणा से युवा वर्ग को नयी दिशा मिलेगी। 

उदयपुर सहित 51 शहरों में जलापूर्ति में सुधार के लिये बजट में 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान व जल जीवन मिशन की अवधि बढाकर जनता को स्वच्छ पेयजल घर घर उपलब्ध कराने का संकल्प स्वागत योग्य है। जनता पर बिना कर थोपे, उपमुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है। डा. विप्लवी ने उदयपुर में रोडवेज बस स्टैंड, स्पाइनल इंजरी सेंटर से सम्बन्धित बजट प्रावधान के लिये सरकार का आभार व्यक्त किया है।

राज्य के विकास को गति देने वाला बजट-भुवनेश्वर श्रीमाली निदेशक:- B R अकाउंट्स एन्ड टेक्स कंसलटेंट

राज्य बजट मे आम जनता को 150 मुफ्त बिजली की घोषणा की गई है, उससे कुछ हद तक राहत मिलेगी। धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 975 करोड़ रुपये की घोषणा उदयपुर जैसे कई पर्यटन क्षेत्रों के विकास को रफ्तार मिलेगी। राईसिंग राजस्थान के तहत जो 35 लाख करोड़ से अधिक के MOU साइन हुए है, उन्हे यदि धरातल पर उतारा जाये तो बेरोजगारी की समस्या को एक हद तक खत्म किया जा सकेगा। तकनीकी शिक्षण संस्थानों मे स्पोर्ट्स कोटा सराहनीय योग्य कदम है।

संगीत संग्रहालय और फिल्मसिटी की घोषणा नहीं होने से निराशा, हॉफ ऑन हाफ बस सेवा अच्छी पहल - मुकेश माधवानी

उदयपुर। राजस्थान की वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान बजट 2025 पेश किया, जिसमें प्रदेश के विकास को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं। सुरों की मंडली के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ( राजस्थान लाईन प्रोडूसर) ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार बजट से उदयपुर में संगीत संग्रहालय, फिल्मसिटी और बेकरी नगर की स्थापना की उम्मीद थी, लेकिन राज्य सरकार से इस मामले में निराशा हुई। अगर उदयपुर में हमारी यह मांगें मानी जाती तो मेवाड़ वासियों का सपना पूरा होता।

मुकेश माधवानी ने उदयपुर के पर्यटन के लिए सरकार की घोषणाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हॉफ ऑन हाफ बस सेवा शुरू करने से यहां के पर्यटन में पंख लगेंगे। हमारी ओर से पूर्व में इस तरह की बसों की मांग की गई थी, जिससे पर्यटकों को सुविधा हो। आज बजट में इसकी घोषणा होना सुखद है। इसके अलावा उदयपुर में वैदिक पर्यटन केंद्र का भी निर्णय अच्छा है।

अर्थव्यवस्था,अंत्योदय ओर आस्था को समर्पित बजट : पुष्कर तेली जिलाध्यक्ष भाजपा

राजस्थान की भजन लाल सरकार के दूसरे बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बजट को युवाओं ,बेरोजगारों ,किसानो ,महिलाओं समेत हर वर्ग के कल्याण वाला बजट बताते हुए बजट को सर्वसमावेशी और लोककल्याण कारी बताया हैं। जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरह ही राज्य की भजन लाल सरकार भी विकसित और खुशहाल राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं जिसका प्रतिरूप यह दूसरा पेश किया गया बजट है।

 सर्वजन हिताय का बजट -भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट सर्वजन हिताय का बजट है । राजस्थान को 350 बिलियन अर्थव्यवस्था वाला विकसित राज्य बनाने का सारा रोड मैप ओर प्रावधान इस दूसरे पूर्ण बजट में हैं।ग्रीन बजट , ईको बजट हेतु 27854 करोड़ का प्रावधान एक क्रांतिकारी कदम है राजस्थान के लिए । प्रदेश की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ ही हर वर्ग को सशक्त करेगा यह बजट । भाजपा के संभाग प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि युवाओं ओर बेरोजगारों हेतु एक बार फिर बजट में 1.25 लाख युवाओं हेतु सरकारी भर्तियों की घोषणा ने युवा सशक्तिकरण की भजन लाल सरकार की नीतियों पर मुहर लगा दी है ।

प्रमोद सामर प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान

राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025 26 राजस्थान के सर्वांगीण विकास एवं प्रगति की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पेयजल ऊर्जा सड़क के लिए किए गए प्रावधान नगरी एवं औद्योगिक विकास के साथ साथ ग्रामोत्थान में नवनिर्माण करेंगे पर्यटन कला एवं संस्कृति डेयरी कृषि सहकारिता के क्षेत्र में यह बजट आमजन की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा जिससे सर्व समाज एवं सर्वव्यापी उत्थान होगा ।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal