उदयपुर बे हाल है न जाने कब मेरा शहर अपने मूल स्वरूप में आयेगा एवम् मेरे शहर वासियों को आए दिन लग रहे झटको से निजात दिलाएगा। अब तक कितने हादसे हुए, कितने लोगो के घुटने, कमर, गर्दन व सीर पर चोटे आई अनगिनत वाहनों के क्या हाल हुए। है कोई गिनती प्रशासन के पास, है कोई राजनेता या प्रशासनिक अधिकारी जो इन सभी का जवाब देने का साहस रखता हो।
All are sailing in same boat.
बस अब आप थोड़े दिन का और इंतजार करे आपका उदयपुर स्वर्ग बनने वाला है पर अब तो इंतेहा हो गयी इंतेज़ार की।
इन चित्रों के ज़रिए छायाचित्रकार कनिष्क कोठारी एवं भूमिका बोलिया और मॉडल तनवी खमेसरा उदयपुर वसियों के साथ मिलकर तंज कसते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal