geetanjali-udaipurtimes

उदयसागर बांध के गेट 6-6 इंच तक खोले जाएंगे

पानी की आवक से प्रशासन अलर्ट
 | 

उदयपुर 27 अक्टूबर 2025। ज़िले के केचमेंट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से उदयसागर बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन ने बांध के गेट 6-6 इंच तक खोलने का निर्णय लिया है।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बेड़च नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें। साथ ही चेतावनी दी है कि बहते पानी या रपट को पार करने का प्रयास न करें, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

उदयपुर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने एहतियातन आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं। लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए बांध की निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं ताकि किसी भी स्थिति में जनहानि या नुकसान न हो।