Bhilwara में यूआईटी ने बनाया साइकिल ट्रैक


Bhilwara में यूआईटी ने बनाया साइकिल ट्रैक

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-नवनिर्मित साइकिल ट्रैक का शुभारंभ

जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर नगर विकास न्यास द्वारा जोधड़ास सर्किल टाटा मोटर्स से आरजिया सर्किल तक साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया गया। नवनिर्मित  साइकिल ट्रैक का शुक्रवार को सांसद दामोदर अग्रवाल ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। 

नवनिर्मित ट्रैक के शुभारंभ के अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहां कि साइकिल ट्रेक के निर्माण होने से शहरवासियों को साइकलिंग की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी व साइकिलिंग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है साथ ही नवनिर्मित साइकिल ट्रैक पर साइकलिंग से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने नगर विकास न्यास के इस कार्य की सराहना की ।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए साईकिल चलाना जरूरी है। साईकिल से स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है । साइकिल का पर्यावरण बचाने में भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित साइकिल ट्रैक शहर में सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम साबित होगा। 

नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनिर्मित में साइकिल ट्रैक दो लाइन में तैयार किया गया है। नवनिर्मित ट्रैक के आने व जाने की कुल लंबाई 7 किलोमीटर है एवं यह ट्रैक विद्युतीकृत है देर शाम व अंधेरे के पश्चात भी आमजन यहां साइकलिंग कर सकते हैं ।

इस दौरान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, महापौर सहित कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवनिर्मित ट्रैक पर साइकलिंग भी की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, महापौर राकेश पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, विनोद जुरानी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जिला शारीरिक संघ, साइकलिंग क्लब के सदस्य व अन्य आमजन मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal