प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर निगम ने आयोजित किया शिविर


प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर निगम ने आयोजित किया शिविर 

शहरवासी ले रहे लाभ, योजना में मिल रही 2.50 लाख रुपए की मदद

 
PM Avas yojna

उदयपुर 28 मई 2025। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत नगर निगम उदयपुर द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराना है। शिविर नगर निगम आयुक्त  राम प्रकाश के निर्देश पर आयोजित किया गया है जो 30 मई तक शांतिनगर कच्ची बस्ती सामुदायिक भवन में जारी रहेगा।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य एवं केंद्र सरकार मिलकर पात्र आवेदकों को 2.50 लाख रुपए तक की अनुदान राशि प्रदान करती है, जिससे वे अपना पक्का घर बना सकें या अपने कच्चे मकान को पक्का करवा सकें। इस शिविर के माध्यम से ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों तक योजना की जानकारी पहुंचाई जा रही है जो अब तक इससे वंचित हैं।

अल्प आय वर्ग के लिए सुनहरा अवसर

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम रखने वाले निर्धन परिवारों तथा कच्चे मकानों में निवास कर रहे लोगों को 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है और इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को आवास की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है। नगर निगम की ओर से इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रह जाए। इसी उद्देश्य से यह शिविर संचालित किया जा रहा है, जिसमें मौके पर ही दस्तावेजों का सत्यापन कर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजना का लाभ -आयुक्त

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि इस योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यही निगम की प्राथमिकता है। आयुक्त ने आमजन से भी अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र हैं, वे स्वयं या अपने परिचितों को इस शिविर अथवा नगर निगम कार्यालय में भेजें और योजना का लाभ लेने में उनकी मदद करें। कई व्यक्ति अभी भी इस योजना से अनभिज्ञ है इसलिए निगम द्वारा वृहद रूप से प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। शहरवासी भी इस योजना के बारे में जानकारी देकर निगम का सहयोग करें।

शिविर में उपलब्ध है सभी सुविधा

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शिविर स्थल पर आने वाले आवेदकों की सुविधा हेतु निगम द्वारा प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो दस्तावेजों की जांच, पात्रता की पुष्टि और आवेदन प्रक्रिया में आवेदकों की सहायता कर रहे है। शिविर में शिविर प्रभारी अधिशाषी अभियंता शशिवाला सिंह, सह प्रभारी सहायक अभियंता प्रवीण बंसल, वरिष्ठ सहायक गौरव सनाढ्य, महेश गोयर तथा सीएलटीसी एक्सपर्ट पूजा रावल आदि द्वारा सेवा दी जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal