geetanjali-udaipurtimes

सिख कॉलोनी स्थित अवैध शराब की दुकान पर नगर निगम ने नोटिस चस्पा किया

समाज का कहना है कि धार्मिक आस्था और सार्वजनिक सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा

 | 

उदयपुर 18 अप्रैल 2025। शहर की सिख कालोनी आवासीय कॉलोनी में स्थित मकान नम्बर-7 में एक अवैध शराब की दुकान खोल दी गई। जिसका पुरे सिख समाज (महिलाओं व पुरषों) ने सड़को पर उतरकर विरोध किया।

गुरुद्वारा अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सलूजा ने ठेके की स्थापना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा की यह स्थान महिला और बच्चों के आवागमन का नियमित मार्ग है और ठेका खुलने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

एडवोकेट आयुष अरोड़ा ने‌  यह आरोप लगाया कि यह ठेका गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थलों के पास स्थित है, जिससे धार्मिक आस्थाओं का भी उल्लंघन होगा। गुरुद्वारा सचिव दशनीत सिंह ने प्रशासन से स्पष्ट रूप से मांग कि है की इस प्रकार की गतिविधियां गुरुद्वारों और अन्य पवित्र स्थलों के आस-पास न की जाएं।

सिक्ख समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि सिख समाज ने कलेक्टर, आबकारी विभाग, एवं थानाधिकारी सुरजपोल थाना को ज्ञापन सौंपा कर मांग की गई की यह दूकान किसी भी हालत में नहीं खुलनी चाहिए क्योंकि यहां से 100 मीटर पर गुरूद्वारा, श्री सच खंड दरबार, पास ही में शिव मंदिर, सरकारी ऑफिस एवम 150 मीटर पर खालसा पब्लिक स्कूल होने के बावजूद परमिशन दी जाना पूर्ण रूप से गलत है।

कप्पू ने बताया है कि नगर निगम द्वारा आवासीय कालोनी में बिना परमिशन के व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन करना पाया गया जिसके चलते नगर निगम द्वारा 17-4-2025 को अवैध शराब के ठेके की दुकान पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। सभी अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया है कि इस अवैध शराब की दुकान को खोलने की इजाज़त नहीं दी जायेगी व इसको तुरंत प्रभाव से किसी अन्य स्थान पर शीफ्ट कर दिया जायेगा।

सिख समाज ने जिला प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि तय समयसीमा के भीतर ठेका नहीं हटाया गया, तो बड़ा और उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। समाज का कहना है कि धार्मिक आस्था और सार्वजनिक सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा।

इस अवसर पर गुरद्वारा अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सलुजा, सचिव दशनीत सिंह, उपाध्यक्ष मनित सिंह, केशियर जगजीत सिंह ,तेजेन्द्र सिंह राजू, गरप्रीत सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह रोजी, कवलजीत सिंह, तेजेन्द्र सिंह, तरुण पाल सिंह, एडवोकेट आयुष अरोड़ा सहित समाज के लगभग 150 महिलाए व पुरूष उपस्थित रहे।