कंडम हो चुके नगर निगम के सरकारी वाहन बिना फिटनेस परमिट सर्टिफिकेट के शहर की सडको पर तेज़ी से दौड़ रहे है। पिछले वर्ष मार्च में प्रदेश परिवहन विभाग ने 15 साल पुराने हो चुके डीजल और कमर्शियल वाहनो को कंडम घोषित कर इनके फिटनेस परमिट उपलब्ध नहीं कराने का आदेश जारी किया था। उदयपुर के साथ साथ अलवर, कोटा, जयपुर और जोधपुर में इसकी पालना करना अनिवार्य की गई थी।
इसके बावजूद भी निगम का एक यूटिलिटी वाहन (RJ27 EA-0482) पिछले दिनों से सुर्खियों में है जब इस वाहन में लकडीयो के ढेर को करीब 5 कीमी निगम कार्यालय से दूर फायर ब्रिगेड कार्यालय ले जाया गया। उक्त वाहन महज़ रेस्क्यू के वक्त काम में लिया जाता है और यह वाहन 15 साल 11 महीने पुराना है यही नहीं चलते वक्त हिचकोले खा रहे इस वाहन का कोई परमिट सर्टिफिकेट नही है।
पुराने कंडम पड़े वाहन के सवाल पर नगर निगम के फायर ऑफिसर RTO से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलना बता रहा है, लेकिन जिला परिवहन अधिकारी (DTO) ने कहा की फायर स्टाफ अपनी गलती छुपा रहा है। वहीँ नगर निगम फायर ऑफिसर शिवराज मीणा के अनुसार यूटिलिटी वाहन सुखी लकडी को लेकर फायर स्टेशन पर आया था। सर्दी के दिनों में रात के समय में स्टाफ़ ड्यूटी देता है, जो इन लकडीयो को जलाकर तापता है और जागता रहता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal