उदयपुर 8 अक्टूबर 2024। नगर निगम द्वारा मच्छर जनित रोगों की रोकथाम को लेकर शहर के सभी 70 वार्डो में पुनः फॉगिंग करवाना प्रारंभ किया है, इसके साथ ही जमे पानी में एमएलओ डालकर मच्छरों को पनपने से रोकने की नई कवायद भी शुरू की है।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि प्रथम चरण में निगम द्वारा शहर के 70 वार्ड में फॉगिंग करवाई गई थी, लेकिन मच्छर जनित रोगों की पूरी तरह रोकथाम करने हेतु फॉगिंग का द्वितीय चरण शुरू करवाया गया है। आयुक्त ने बताया कि सोमवार को द्वितीय चरण में दो वाहनों द्वारा भूपालपुरा, सरदारपुरा, महाराणा भोपाल चिकित्सालय, अशोक नगर, रेगर कॉलोनी, वहीं दूसरे वाहन के माध्यम से चित्रकूट नगर, फतेहपुरा, नीमच खेड़ा, सेक्टर 3, सुखाडिया बस्ती, सेवा आश्रम आदि क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई गई है जिससे मच्छर जनित रोगों को काबू में किया जा सके। सीएमएचओ से प्राप्त सूची अनुसार द्वितीय चरण शुरू किया।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राप्त सूची के आधार पर शहर में पुनः फॉगिंग का कार्य शुरू करवाया गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा अति संवेदन सील क्षेत्र की सूची अलग से जारी की गई है जिसका विशेष ध्यान रखते हुए फॉगिंग करवाई जा रही है।
अधिशाषी अभियन्ता रखेंगे निगरानी।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने अधिशासी अभियंता यांत्रिक लखनलाल बैरवा को फॉगिंग कार्य की निगरानी करने के विशेष निर्देश दिए हैं। इस कार्य को महत्व देते हुए प्रतिदिन स्वयं बैरवा फॉगिंग करने वाले स्थानों का रात्रि में ही औचक निरीक्षण भी करेंगे।
स्वास्थ्य शाखा द्वारा शुरू की नई कवायद
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम स्वास्थ्य शाखा द्वारा नई कवायद शुरू करते हुए गड्ढे में भरे पानी में एम एल ओ दवाई डालकर मच्छर के लार्वा को पनपने से रोका जाएगा, सभी सेक्टर ऑफिसर को इसमें विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही ऐसी नालिया जो पानी से अवरुद्ध है उन्हें भी खोलकर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाई जा रही है। इस कार्य हेतु स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को विशेष निर्देश दिए हैं।
महापौर आयुक्त की शहर वासियों से अपील
नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक एवं आयुक्त राम प्रकाश ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी शहारवासी अपने घर एवं घर के आसपास किसी भी स्थान पर पानी को इकट्ठा नहीं होने दे, कूलर में समय समय पर पानी बदलते रहे, गमलों में पानी को इक्केठा नहीं होने दे। मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु सरकार द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं उन निर्देशों की पालन करें। शहर में कई स्थानों पर मच्छर जनित रोगों से बीमारी फैल रही है इसमें हमे सावधानी पूर्वक बचने के उपाय अपनाने होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal