केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शर्मा की 12 को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा


केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शर्मा की 12 को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा

यात्रा के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
 
nitian gadkari and cm bhajan lal sharma

उदयपुर 11 फरवरी। भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की  12 फरवरी को उदयपुर जिले में प्रस्तावित यात्रा के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं।

जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) राजीव द्विवेदी ने एक आदेश जारी कर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर आगमन एवं प्रस्थान के दौरान उपखण्ड अधिकारी मावली को, सिंघानिया विश्वविद्यालय, भटेवर के लिए उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर और सेवा भारती हॉस्पीटल हरिदास जी की मगरी मल्लातलाई के लिए उपखण्ड अधिकारी गिर्वा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, (नगर), उदयपुर से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तुरंत अवगत करायेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub