उदयपुर आए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल


उदयपुर आए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल

एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने किया स्वागत 

 
minister piyush goyal

उदयपुर, 30 दिसंबर। भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, उपभोक्ता मामलात, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार रात को उदयपुर पहुंचे। डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

गोयल रात को करीब साढ़े आठ बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अडडे पर पहुंचे जहां पर भाजपा के उदयपुर शहर के नव निर्वाचित विधायक ताराचंद जैन और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, भाजपा नेता अतुल चंडालिया, मनोज मेघवाल आदि ने स्वागत किया।

गोयल बाद में एयरपोर्ट से उदयपुर शहर के लिए रवाना हुए जहां वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। गोयल शनिवार की सुबह 10:30 बजे गोगुंदा स्थित महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल गए और वहाँ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल यहाँ से 11:15 बजे ग्राम पंचायत मोरवल पहुंचे और वहां आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal