भीलवाड़ा के आसीन्द में मनाया गया स्वीप का अनोखा रक्षाबन्धन


भीलवाड़ा के आसीन्द में मनाया गया स्वीप का अनोखा रक्षाबन्धन

भाईयों के हाथों में “भैया वोट देना” के सन्देश वाली बांधी गई 5100 राखियाँ

 
bhilwara

भीलवाड़ा 20 अप्रैल 2024 । विधान सभा क्षेत्र आसीन्द में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिये  जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशन में सहायक रिटर्निंग अधिकारी आसीन्द उम्मेदसिंह राजावत ने नये वोटर्स, युवा मतदाता तथा मतदान के प्रति बेरूखी रखने वाले मतदाताओं की रूची मतदान की ओर बढ़ाने के लिये भैया वोट देना, बहना वोट देना,मैं मतदान करूगां/ करूंगी आदि के स्लोगन लिखे 5100 राखियाँ  बांधी गई । 

राजावत ने इस अवसर पर बताया कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से यह सन्देश देना चाहते है कि आम मतदाता में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो व शत प्रतिशत मतदान हो। 

bhilwara

निर्वाचन विभाग स्वीप के तहत नवाचार कार्यक्रम के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील करता है इसके तहत यह स्वीप का रक्षा बन्धन उत्सव के रूप में मनाया है । उन्होंने  सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 26 अप्रेल को बूथ पर जावें ओर परिवार सहित मतदान अवश्य करें, मतदान आपका अधिकार है। 

आसीन्द तहसीलदार भंवरलाल सैन ने बताया कि आज हमने आसीन्द कस्बे में स्वीप रक्षाबन्धन का त्योहार मनाया । इसके लिये मतदान का सन्देश देने वाली राखियाँ तैयार की गई। राखियाँ बांधने के लिये राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय आसीन्द के प्रधानाचार्य शम्भूलाल सैन के नेतृत्व में 40 बालिकाओं की टीम तैयार की गई। इन बालिकाओं के साथ आसीन्द कस्बे के समस्त राजकीय कार्यालयों की महिला कार्मिकों ने उपस्थित रह कर शहर के मुख्य स्थानों चुंगीनाका, पंचायत समिति चौराहा, सदर बाजार , बड़े मन्दिर के पास, गांधी चौक, व बस स्टेण्ड पर गुजरने वाले मतदाताओं को राखी बांध कर मतदाताओं से 26 अप्रेल को मतदान करने का वचन लिया ।

इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं का उत्साह देखते ही बना। इन चौराहो से गुजर रहे आम जन ने भी उत्साह दिखाया ओर इन बालिकाओं के पास आकर अपनी कलाई पर राखी बंधवाई ओर उपहार स्वरूप मतदान करने का वचन भी दिया। शहर में रक्षाबन्धन जैसा माहोल बन गया हर एक मतदाता इसकी चर्चा करता नजर आया ।  

इस अवसर पर नायब तहसीलदार आसीन्द नीतू पारीक, विकास अधिकारी आसीन्द सुधीर पाठक महिला पटवारी निर्मल शर्मा, मोनिका कुमावत, संगीता कीर , उन्तिका बुढानिया, अनुराधा सांभरिया, विजय लक्ष्मी मीना दीपा करीर रक्षा सुत्र तैयार करने वाले परिवार की सदस्य प्रिया,ज्योति, सीमा,आशा पारीक आदि उपस्थित रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal