उदयपुर, May 16, 2025: परिवहन विभाग ने आज बिना वैध लाईसेंस के पर्यटकों को किराए पर दो पहिया वाहन देने वाले शहर के 4 व्यवसाईयों के विरूद्ध कार्यवाही की है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा के नेतृत्व में विभागीय परिवहन निरीक्षकों ने शहर में पर्यटकों को दो पहिया वाहन किराए देने वालों व्यवसाईयों की उनके व्यापार स्थल पर जाकर जांच की।
उन्होंने बताया कि बिना वैध लाईसेंस के किराए पर वाहन देने वाले 4 व्यवसाईयों के विरूद्ध कार्यवाही कर 4 वाहनों के चालान बनाए गए। विभाग के ध्यान में आया है कि कई व्यक्तियों द्वारा स्कीम के तहत लाईसेंस प्राप्त नहीं कर दो पहिया वाहनों के सिर्फ परमिट लेकर पर्यटकों को किराए पर दिए जा रहें हैं। इसलिए उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को ऐसे वाहन स्वामियों के विरूद्ध सघन जांच और कार्यवाही के लिए कहा है।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने बताया कि शहर में बिना लाईसेंस व्यवसाय करने वाले श्याम ट्रावेल्स, गणेष बाईक ऑन रेंट, एस.एस. ट्रावेल्स एवं कनिष्का बाईक ऑन रेंट के संचालकों को पाबंद किया गया है कि वे अपना व्यवसाय तत्काल बंद करें एवं नियमानुसार लाईसेंस प्राप्त करके ही किराए पर वाहन देवें। उन्होंने शहर में तैनात उड़नदस्तों को आदेश दिया है कि बिना वैध लाईसेंस एवं परमिट के व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे एवं अनियमित संचालन पाए जाने पर वाहनों को तत्काल सीज़ कर संबंधित के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जावे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal