अरबन को-ऑपरेटिव बैंकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न


अरबन को-ऑपरेटिव बैंकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न 

अरबन बैंकें व्यवसाय बढ़ाकर बैंकिंग क्षेत्र में अपनी सहभागिता बढ़ायें -डाॅ मुकेश शर्मा, उप-महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक

 
urban bank workshop

उदयपुर। राज्य के अरबन को-ऑपरेटिव बैंकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला फैडरेशन अध्यक्ष श्री मोहन पाराशर की अध्यक्षता में दिनांक 26 व 27 फरवरी, 2024 को होटल गोल्ड नेस्ट रूबीस्टोन हरिटेज, उदयपुर में आयोजित की गई जिसमें बैंकों के अध्यक्षों, निदेशकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

urban bank workshop

 

कार्यशाला में 15 बैंकों के 56 प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति रही। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के उप-महाप्रबंधक डाॅ. मुकेश कुमार शर्मा, सहायक महाप्रबंधक श्री ललित मोहन के साथ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के वरिष्ठ अधिकारी श्री ध्रुवोज्योति राय ने प्रतिभागियों का संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन किया। अहमदाबाद के श्री धर्मेन्द्र जोशी के प्रेरक सम्बोधन को भी सभी ने सराहा।

urban bank

फैडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम. एल. शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिये सभी प्रतिभागियों का आभार प्रदर्शित किया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal