उदयपुर 17 दिसंबर 2024। कौमी एकता व साम्प्रादायिक सौहार्द का प्रतीक हज़रत अजमेरी बेग र.अ. उर्फ मलंग शाह बाबा के 256 वॉ दो रोज़ा उर्स मुबारक का आगाज दिनांक 18 दिसम्बर, (बुधवार) 2024 से होगा। पहले दिन परचम कुशाई तो वहीँ दूसरे दिन 19 दिसंबर को कुल की फातेहा होगी।
इस मौके पर हज़रत मौलाना सूफी निसार अहमद साहब, बासनी, नागौर, हज़रत मौलाना शाह सय्यद फाज़िल मियां अशरफी मेसूरी, हज़रत मौलाना हाफीजो कारी मुहम्मद राशिद बरकाती इमाम मस्जिद उवैश करनी वादि ए मस्तान उदयपुर व इमाम मकबरा मस्जिद सूरजपोल उदयपुर मौजूद रहेंगे। दो दिवसीय उर्स का आयोजन मक़बरा मस्जिद के पास मकबरा कब्रस्तान के अन्दर सूरजपोल में किया जाएगा ।
गौरतलब है की 18 दिसंबर 2024 बुधवार को नमाज-ए जौहर (3 बजे) कुरआनख्वानी की जाएगी। बाद नमाज ए असर (5.00 बजे) परचम कुशाई (झण्डे की रस्म) अदा की जाएगी। उर्स संयोजक अब्दुल लतीफ मन्सूरी ने बताया की बाद नमाज़े ईशा (रात्री प्रोग्राम) अशरफी नाअतख्वां पार्टी खांजीपीर व तकरीर मेहमाने खुसूसी हज़रत मौलाना सूफी निसार अहमद साहब, हज़रत मौलाना शाह सय्यद फाज़िल मियां अशरफी मेसूरी साहब, हज़रत मौलाना हाफीजो कारी मुहम्मद राशिद बरकाती इमाम मस्जिद उवैश करनी वादि ए मस्तान व खतिबो इमाम मकबरा मस्जिद सूरजपोल द्वारा व अन्य मौजूद औलमाए किराम द्वारा की जाएगी |
मंसूरी ने बताया की शायरे-ए-इस्लाम जनाब मुहम्मद जावेद कादरी बासनी, नागौर, व शायरे -ए-इस्लाम मोहम्मद अब्बास अज़हर अशरफी व मशहूर नाअतख्वाँ इरशाद हुसैन कादरी, तुफैल हुसैन कादरी व अन्य औलमाए किराम द्वारा की जाएगी।
मंसूरी ने बताया की गुस्ल की रस्म सुबह 1 बजे यूनुस खान, अय्यूब खान, खालीद भाई, रसीद भाई (चंपी) व महमाने खुसूसी अदा करेगे। यह जानकारी उर्स संयोजक अब्दुल लतीफ मंसूरी ने दी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal