geetanjali-udaipurtimes

अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला

वेनेजुएला में इमरजेंसी लागू
 | 

साल 2026 की शुरुआत में ही अमेरिका ने बीती रात करीब 2 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) वेनेजुएला के 4 शहरों पर हमले किए। अमेरिकी मीडिया CBS न्यूज के मुताबिक ट्रम्प ने वेनेजुएला के अंदर मिलिट्री ठिकानों और खास जगहों पर हमले का आदेश दिया था।

अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बयान जारी कर कहा था कि वे इसका जवाब देंगे। उन्होंने देशभर में इमरजेंसी लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका तख्तापलट करना चाहता है, ताकि वेनेजुएला के तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा कर सके। 

मादुरो के बयान जारी करने के 1 घंटे बाद ट्रम्प ने उन्हें पकड़ने का ऐलान किया। ट्रम्प ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया एडेला फ्लोरेस अब अमेरिकी सैनिकों के कब्जे में हैं। उन्हें अब वेनेजुएला से बाहर ले जाया गया है।

ट्रम्प ने कहा कि वे सुबह 11 बजे (भारतीय समय के मुताबिक रात 9:30 बजे) प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर पूरी जानकारी देंगे। हालांकि, ट्रम्प के इस दावे पर अब तक वेनेजुएला का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

वेनेजुएला पर हमले के बाद अमेरिका के डेमोक्रेटिक सांसद ने इसकी निंदा की है। एरिजोना से अमेरिकी सीनेटर रुबेन गाल्गो ने X पर लिखा कि यह जंग गैरकानूनी है। गाल्गो यू.एस. मरीन कोर के पूर्व सैनिक हैं और इराक में तैनात रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इराक के बाद दूसरी बिना वजह की लड़ाई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal