USA के एंबेसेडर गार्सेटी उदयपुर पहुंचे


USA के एंबेसेडर गार्सेटी उदयपुर पहुंचे

सिटी पैलेस का किया अवलोकन, उदयपुर की खूबसूरती को सराहा

 
US Ambasaddor Eric M Garcetti on Udaipur Visit

उदयपुर 22 मार्च 2024 । यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका Unitesd State of America के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी (Eric M Garcetti) गुरुवार की दोपहर वायुयान से उदयपुर पहुंचें। राज्य सरकार की ओर से इन्हें राजकीय अतिथि घोषित किया है। 

एयरपोर्ट पर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने उनका स्वागत किया और पर्यटन विभाग से संबंधी प्रचार सामग्री भेंट की। उनके साथ आए अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया।

वहां से यूएसए के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी अपने साथी दल के साथ उदयपुर के सिटी पैलेस पहुंचे। वहां उन्होंने क्रिस्टल गैलेरी, सिल्वर गैलेरी, जनाना महल सहित वहां स्थित संग्रहालय का अवलोकन किया और सराहना है। 

सिटी पैलेस की विजिट के दौरान उन्होंने दरबार हॉल भी देखा, यहां पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन G-20 का आयोजन यहीं हुआ तो उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताया और प्रशंसा की। इस दौरान माणक चौक पर सामूहिक फोटो भी खिंचवाया और पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने उदयपुर की खुबसूरती की भी सराहना की। 

उपनिदेशक सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को यह दल रणकपुर-कुंभलगढ़ भ्रमण पर रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal