उदयपुर में 15-17 वर्ष के बच्चों का वैक्सिनेशन का रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से


उदयपुर में 15-17 वर्ष के बच्चों का वैक्सिनेशन का रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से

15-17 वर्ष आयु वर्ग को केवल COVAXIN लगवाई जाएगी

 
kids vaccination

फ़ोटो आईडी से CoWIN में रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे

1 जनवरी से 15-17 वर्ष के बच्चे COWIN में वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 15-17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चो के कोविड वैक्सीनेशन के लिए इनमें से किसी भी फ़ोटो आईडी से CoWIN में रजिस्ट्रेशन हो सकता है:

  1. आधार कार्ड 
  2. पासपोर्ट
  3. पैन कार्ड
  4. राशन कार्ड 

यदि इनमें से कोई फ़ोटो आईडी नही है तो स्कूल की फ़ोटो आईडी से भी रजिस्ट्रेशन होगा।

रजिस्ट्रेशन के उपरान्त 3 जनवरी से शुरू होने वाले  वैक्सीनेशन सेशन के लिये ONLINE SLOT बुक करवा सकते हैं, अथवा ONSPOT REGISTRATION करवा कर भी वैक्सीन लगवा सकते है ।

15-17 वर्ष आयु वर्ग को केवल COVAXIN ही दी जाएगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal