उदयपुर 14 जून 2021 । शहर में 18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन समाप्त हो जाने के कारण दिनांक 15 जून 2021 से वैक्सीन मिलने तक वैक्सीनेशन सेशन आयोजित नही किये जाएंगे ।
DRCHO डॉ अशोक आदित्य ने बताया की 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वेक्सीनेशन की अग्रिम सत्रों की सूचना आपको विभिन्न संचार माध्यम से पता चल जाएगी ।
45+ आयु वर्ग की वैक्सीन भी सीमित मात्रा में होने के कारण उदयपुर शहर में निम्न संस्थाओ पर आयोजित किये जाएंगे -
1. सैटेलाइट हॉस्पिटल हिरण मगरी सेक्टर 6
2. चांदपोल हॉस्पिटल, अम्बामाता
3. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड से. 14
1. यूपीएचसी भूपालपुरा
2. यूपीएचसी भुवाणा
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal