रेल प्रशासन अजमेर मण्डल ने 2.अक्टूबर 2023 को गाड़ी संख्या 20979 उदयपुरसिटी-जयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस को अपनी सजगता व सूझबूझ से संभावित दुर्घटना से बचाने वाले लोको पायलट मुबारिक हुसैन, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट प्रमेन्द्र साल्वी तथा मुख्य लोको निरीक्षक विनोद विलफ़्रेड को वर्ष 2023-24 के उत्कृष्ट कर्मचारी घोषित करते हुए सम्मानित किया गया है |
दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गाड़ी संख्या 20979 उदयपुरसिटी-जयपुर वन्देभारत एक्सप्रेस का संचालन उदयपुरसिटी से अजमेर के मध्य लोको पायलेट मेल मुबारिक हुसैन एवं वरि. सहायक लोको पायलेट प्रमेन्द्र सालवी द्वारा किया गया एवं विनोद विल्फ्रेंड मुख्य लोको निरीक्षक, उदयपुरसिटी भी पायदान निरीक्षण पर थे।
इस दौरान अजमेर मंडल के चित्तोड़गढ-अजमेर खण्ड में गंगरार स्टेशन से 9.53 बजे थ्रू पास हुई एवं गंगरार-सोनियाना स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 158/19-18 पर लोको पायलेट द्वारा अचानक देखा गया कि दोनो लाईनों की पटरियों पर श्रृंखला बनाकर लगभग 20-25 मीटर तक छोटे-बड़े पत्थर रखे हुये थे एवं लाईन पर लगी जोगल प्लेट के दोनो ओर लगभग 1-1 फिट लम्बी लोहे की रोड फंसाई हुई थी। जिसे गिट्टियों द्वारा ढका हुआ था। यह देखते ही लोको पायलेट एवं सहायक लोको पायेलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाये एवं उक्त साइट से लगभग 1 फिट पूर्व अपनी गाड़ी को 9.55 बजे सुरक्षित रूप से खड़ी की।
गाड़ी मे मौजूद मुख्य लोको निरीक्षक एंव सहायक लोको पायलेट द्वारा नीचे उतरकर पटरियों पर रखे उपरोक्त अवरोध को हटाया एवं हथौड़े की सहायता से लोहे की रोड को निकालकर ट्रेक क्लियर किया गया। उसके पश्चात् गाड़ी में कार्यरत ट्रेन मैनेजर से ऑलराइट लेकर अपनी गाड़ी को 10.01 बजे रवाना किया गया।
इस प्रकरण में कुल 6 मिनट का अतिरिक्त विलम्ब हुआ। इस प्रकार लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट एवं मुख्य लोको निरीक्षक ने अपनी सूझ-बूझ व सर्तकता का परिचय देते हुये लाईन पर रखे अवरोध एवं लोहे की रोड को देखकर गाड़ी को सुरक्षित रूप से खड़ी की तथा एक बड़ा रेल हादसा होने से बचाया। साथ ही साथ रेलवे के राजस्व व जन हानि को भी बचाया।
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए विनोद विल्फ्रेड मुख्य लोको निरीक्षक, मुबारिक हुसैन लोको पायलेट मेल / एक्सप्रेस व प्रमेन्द्र सालवी वरिष्ठ सहायक लोको पायलेट को 2023-24 के उत्कृष्ट कर्मचारी घोषित किया, नकद पुरस्कार एवम् प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।
आज मण्डल कार्यालय मे मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ द्वारा इन उत्कृष्ट रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीना भी उपस्थित थे | इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने कहा की इन रेल कर्मचारियों ने एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी की भांति अपना कर्तव्य निभाते हुए एक अति प्रशंसनीय कार्य किया है। इनकी कार्य के प्रति निष्ठा, लगन, पूर्ण सजगता व समर्पण प्रशंसा योग्य है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal