स्वतंत्रता दिवस पर शहर में विभिन्न आयोजन


स्वतंत्रता दिवस पर शहर में विभिन्न आयोजन

ध्वजारोहण के साथ कविता पाठ, रैली, सम्मान समारोह आदि आयोजन  

 
independence day

उदयपुर 16 अगस्त 2023। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न संस्थानों, संगठनों और कार्यालयो में विविध प्रकार के आयोजन किये गए। 

मेवाड़ी रनर्स का “तिरंगे के साथ दौड़“ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मेवाड़ी रनर्स की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को यादगार “तिरंगे के साथ दौड़“ कार्यक्रम का आयोजन फतहसागर झील के पास हुआ। इस दौड़ को पुलिस निरीक्षक हनुमंत सिंह राजपुरोहित और कयाकिंग सचिव पीयूष कच्छावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन 14 अगस्त की शाम 7 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 7 बजे तक जारी रहा। सभी धावक राष्ट्रीय झंडा हाथ में लेकर गर्व से एक साथ आए और एकता, स्वतंत्रता और स्वास्थ्य और सुखमय जीवन के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया। 

independence day 2023

धावक जितेंद्र पटेल, मात्री दावे, राहुल रंका, ऋषभ जैन, विकास पुरी, वीरेंद्र सिंह राणा ने 12 घंटे मे 76 किमी यात्रा पूर्ण करी। वहीं देवांश सोनी, हरप्रीत सिंह, हिमानी पटेल, कैलाश जैन, पद्मिनी श्रीमाली, सारिका जैन ने 6 घंटे 42 किमी पूर्ण की। भव्य शर्मा, कमलेश पुष्करणा, संतोष मैम, तरुण सुथार ने भी भागीदारी निभाई। तिरंगे के साथ दौड़ कार्यक्रम में एक देशभक्ति और खेल प्रदर्शन के रूप में आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

कयाकिंग खिलाड़ियों ने फतहसागर झील में लहराया तिरंगा

आजादी के पावन पर्व पर शहर के कयांकंग खिलाड़ियों ने फतहसागर झील में कयाक बोट एवं ड्रेगन बोट पर राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए तिरंगा लहराया। उन्होंने झील पर भ्रमण करने वाले शहरवासियों एवं पर्यटकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। राजस्थान कयांकंग केनाइंग संघ के केनो सि्ंप्रट चैयरमेन चैयरमेन पीयूष कच्छावा ने खिलाड़ियों के साथ रहकर उनकी हौसलाफजाई की और लगातार अभ्यास जारी रखते हुए अच्छा प्रदर्शन कर उदयपुर व राष्ट्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

कच्छावा ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित समारोह में उदयपुर के दो कयांगक खिलाड़ी सक्षम व शगुन को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए संघ के प्रतिनिधियों व खिलाड़ियों ने दोनों प्रतिभाओं को बधाई दी।

पैडल फॉर इंडिपेंडेन्स में दिखा उत्साह

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार अलसुबह स्मार्ट सिटी लिमिटेड तथा उदयपुर साइकिल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज दर्शन साइकिल रैली आयोजित की गई। पेडल फॉर इंडिपेंडेन्स थीम के साथ आयोजित इस रैली में खासा उत्साह नजर आया। शहर के जगदीश मंदिर के सामने स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

रैली जगदीश चौक, लाल घाट, गणगौर घाट, बजरंग घाट, चेतक सर्कल होते हुए फतह सागर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान पुराने शहर के सभी ऐतिहासिक एवं हेरिटेज स्थल कवर किए गए।

उदयपुर बार एसोसिएशन उदयपुर ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया

उदयपुर बार एसोसिएशन उदयपुर ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने ध्वजारोहण किया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रम न्यायालय के न्यायाधीश शिव कुमार शर्मा रहे अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिलाल चपलोत ने की।  

15 august 2023

इस अवसर पर बतौर अतिथि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं बार काउंसिल के को अध्यक्ष राव रतन सिंह, रमेश नंदवाना, शंभू सिंह राठौड़श् जय कृष्ण दवे, एवं रामकृपा शर्मा के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता रमन जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव शिव कुमार उपाध्याय ने किया। समारोह में कई अधिवक्ताओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया इस अवसर पर अधिवक्ताओं के लिए कविता पाठ वेशभूषा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

एक शाम शहीदों के नाम

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बार एसोसिएशन की एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव शिव कुमार उपाध्याय ने बताया कि बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष राकेश मोगरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय कार्यवाहक शिवकुमार शर्मा जिलाधीश महोदय अरविंद पोसवाल, वल्लभनगर उदयपुर की विधायक का माननीय प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा बार काउंसिल आफ राजस्थान के को चेयरमैन रतन सिंह राव, राजस्थान के जाने-माने कवि सिद्धार्थ देवल, के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण अधिवक्तागण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

शहीदो का किया सम्मान

कार्यक्रम में वायु सेना में शहीद हुए मुस्तफा शेख की वीर माताश्री फातिमा एवम् वीर शहीद अभिनव नागोरी के पिताश्री का सम्मान करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं द्वारा अपने जोश भरी कविताओं को गीतों से पूरे प्रोग्राम में चार चांद लगाए उसी अनुरूप राजस्थान के जाने-माने कवि सिद्धार्थ देवल द्वारा वीर रस की कविताओं से पूरा न्यायालय परिसर गूंज उठा।

एमपीयूएटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति डा. अजीत कुमार कर्नाटक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 40 प्राध्यापकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।  कुलपति ने अपने उद्बोधन में हाल ही में प्रारम्भ की गई भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए 15 शिक्षकों व 65 शेक्षनेत्त  कर्मचारियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुल सचिव व विशेषाधिकारी (भर्ती) सहित सभी सम्बन्धित कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

15 august 2023

समारोह में कुल सचिव सुधांशु सिंह, वित्त नियंत्रक विनय भाटी, छात्र कल्याण अधिकारी डा. मनोज कुमार महला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), के उदयपुर सेंटर 

77 वां स्वतंत्रता दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इंजी सी.पी. जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया । उन्होनें देश की उन्नति में अभियंताओं के योगदान की सराहना की व उसी तरह आगे भी अपना योगदान बनाये रखने का आग्रह किया। समारोह में संस्थान में गणमान्य अभियंताओं ने भाग लिया एवं अपने विचार भी रखे।

15 august 2023

इस अवसर पर इंजीनियर प्रफुल्ल कोठारी सहायक प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एमएलएसयू उदयपुर, डॉ रितेश तिरोले सहायक प्रोफेसर सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय उदयपुर, इंजीनियर शरद गंगवार पूर्व प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, चित्तौड़गढ़, डॉ संजय गौड़ प्रोफेसर एवं प्रमुख, जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एवं अनुसंधान केंद्र,जयपुर और इंजीनियर हसनुद्दीन पठान पूर्व मुख्य अभियंता पीएचईडी उदयपुर का उनके विशिष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

तेरापंथ कन्या मंडल ने किया स्वतंत्रता सैनानियों को नमन 

अखिल भारतीय तेरापंथ कन्या मंडल के निर्देशन मे तेरापंथ कन्या मंडल उदयपुर के तत्वावधान में "77 वे स्वतंत्रता दिवस पर आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्कल पर "एक सलामी स्वतंत्रता सैनानियो के नाम "कार्यक्रम आहूत हुआ। सहसंयोजिका निष्ठा पोरवाल ने अंग्रेजी भाषा में अपनी भावभिव्यक्ति देते हुए काव्यमयी प्रस्तुति में शहीदो को नमन अर्पित किया।

15 august 2023

इस अवसर पर कृति नाद्रेचा  साक्षी हिरण, चहल पोरवाल, वैश्वी पोखरणा ने भावपूर्ण विचारो से स्वतंत्र सैनानियों को याद किया। कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी को शुभकामना देती हुई।कन्या मंडल के द्वारा खुबसुरत आयोजन के लिए बधाई दी। मंच संचालन कन्यामंडल प्रभारी श्रीमती हनी पोरवाल ने किया।

आबकारी आयुक्त ने आयुक्तालय में फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर परआबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम ने आबकारी आयुक्तालय में झंडारोहण कियाऔर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। आबकारी निरोधक दल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

15 august 2023

इस अवसर पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओ पी बुनकर, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त नीति वृद्धि चंद गर्ग, वित्तीय सलाहकार श्रीमती मंजूबाला जैन, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन श्रीमती श्वेता फगेड़िया व जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

ध्वजारोहरण के साथ भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रताप खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न

 विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान की विभिन्न इकाइयों का सामूहिक स्वतंत्रता दिवस समारोह संस्थान के  महाराणा प्रताप खेल मैदान में मुख्य अतिथि संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ सोल्लास संपन्न हुआ।

इससे पूर्व संस्थान के संस्थापक श्री जी हूजूर महाराणा भूपाल सिंह जी की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संस्थान की एनसीसी की तीनों विंगों सीनियर व जूनियर विंग व लाॅ काॅलेज, फाॅर्मेसी काॅलेज, शारीरिक महाविद्यालय व गर्ल्स महाविद्यालय के बैण्ड दल द्वारा सारे जहां से अच्छा की धुन पर मार्च पास्ट किया गया। पेरड दल का नेतृत्व अण्डर  ऑफिसर आदित्य सिंह चैहान ने किया।

b n

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल सारंगदेवोत को प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया साथ ही निर्णायक के रूप में उपस्थित डाॅ जी एस देवड़ा, डाॅ नीलू शर्मा  व  डाॅ कनुप्रिया तिवारी को भी भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

वाणिज्य संकाय कें अधिष्ठाता डाॅ राजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक ठा.मोहब्बत सिंह राठौड़, प्रो एकलिंग सिंह झाला अध्यक्ष ऑल्ड बाॅयज एसोसिएशन, वित्त सचिव शक्ति सिंह राणावत, संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह झाला, कार्यकारिणी सदस्यगण, विद्याप्रचारिणी सभा सदस्यगण, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, विभिन्न इकाइयों के अधिष्ठातागण, संकाय सदस्य, विद्यार्थी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे। समारोह का आयोजन वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय द्वारा किया गया था।

मेवाड़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज उदयपुर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन

मेवाड़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज उदयपुर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य सुनील दाधीच ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। कॉलेज के प्राचार्य सुनील दाधीच एवं उप प्राचार्य डॉ. संदीप गर्ग ने कॉलेज के निदेशक पंकज कुमार शर्मा, अब्दुल सलाम साहब, कैलाश सालवी एवं दिनेश राजपुरोहित का फूलों का गुच्छा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। 

15 august 2023

परीक्षा में प्रथम वर्ष में विशाखा, द्वितीय वर्ष में जसवंत सिंह एवं तृतीय वर्ष में साक्षी जैन वह चतुर्थ वर्ष में श्वेता  लिम्बात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोविन्द मेघवाल, महबूब शेख, निकिता मेनारिया, जया मेघवाल, प्रियंका माली, नीलेश खराड़ी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

उदयपुर देहात कांग्रेस कार्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

उदयपुर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी द्वारा सुरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। देहात जिला कांग्रेस निवर्तमान प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हमारे महापुरूषों ने अनेक बलिदान दिए तथा आज के विकसित एवं स्वर्णिम भारत को बनाने में कांग्रेस के महान नेताओं का योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश को एक रखने तथा खुशहाल बनाने की जिम्मेदारी हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओ की है। 

congress

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ख्याली लाल सुहालका, विवेक कटारा, कमल चौधरी, कमलेंद्र सिंह बेमला, डॉ संजीव राजपुरोहित, अर्जुन मेनारिया, मोड़ सिंह सिसोदिया, बाबू लाल जैन, डॉ महेश त्रिपाठी, राजकुमार श्रीमाली, सेवादल के दया लाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, मधु सालवी, धनपाल जैन, पन्ना लाल मेघवाल, लक्ष्मी नारायण मेघवाल, किशन वाधवानी, कमल तंवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विद्यापीठ में 77 वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया

77वें स्वाधीनता दिवस पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के श्रमजीवी महाविद्यालय, प्रतापनगर परिसर, डबोक परिसर में कुलपति प्रो. एस.एस. सांगदेवोत ने झण्डरोहरण कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मुख्य समारोह डबोक परिसर में एग्रीकल्चर महाविद्यालय के प्रांगण में राजस्थान विद्यापीठ, 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में समारोह हुआ जहॉ कुलपति  प्रो. एस.एस.  सारंगदेवोत ने झण्डारोहण कर परेड की सलामी ली। 

15 aug 2023

आम आदमी पार्टी कार्यालय पर 77वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय पर 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं तथा इस बार के चुनावों में पार्टी द्वारा सभी 200 विधानसभा सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र ही की जावेगी। 

aap

ज़िला मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़, ज़िला सचिव ओम प्रकाश श्रीमाली, लोकसभा प्रभारी सुमित विजय, लोकसभा सचिव हनीफ़ ख़ान, महिला विंग जिलाध्यक्ष कल्पना सुहालका, शीतल कुंवर राणावत, एस टी विंग के जिलाध्यक्ष बी एल छानवाल, ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष हीरालाल पारगी, जिला कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, शहर ब्लोक अध्यक्ष दलपत बातरा, जिला संयुक्त सचिव गजेन्द्र सोनी, चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप चौहान, ज़िला मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत, राजेश चौहान,  व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन द्वारा बड़े हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने बताया कि सभी मार्बल व्यवसायियों ने मिलकर ध्वजारोहण किया व देश के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया ।

मार्बल एसोसिएशन के सचिव रमेश जैन ने बताया कि सभी मार्बल व्यवसायियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी का मिठाई से मुंह मीठा करवाया गया।  कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेंद्र मोर, सह सचिव दुर्गा शंकर प्रजापत, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी मार्बल व्यापारी उपस्थित रहे।

प्रताप गौरव केन्द्र - तिरंगा बैज पाकर खिलखिला उठे बच्चे

देश के 77वें स्वाधीनता दिवस पर प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ के दर्शन करने आए परिवारजनों को तिरंगा झण्डा व तिरंगा बैज प्रदान किए गए। हाथों में तिरंगा झण्डा लहराते हुए और सीने पर तिरंगा बैज लगाकर बच्चे फूले नहीं समाए। उन्होंने जमकर वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे लगाए। स्वाधीनता दिवस पर गौरव केन्द्र के दर्शन शुल्क में भी छूट दी गई थी, जिसका लाभ उठाते हुए सैंकड़ों पर्यटक यहां पहुंचे।

15 aug 2023

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर केन्द्र का दर्शन शुल्क 160 के बजाय 50 रुपये रखा गया था। साथ ही, शाम को होने वाले मेवाड़ की शौर्य गाथा लेजर शो का शुल्क भी 100 के बजाय 50 रुपये रखा गया था। स्वाधीनता दिवस पर कुल 2522 पर्यटकों ने गौरव केन्द्र के दर्शन किए।

नारायण सेवा में स्वतंत्रता दिवस

नारायण सेवा संस्थान में 77 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। संस्थान के मानव मंदिर में संस्थापक पद्मश्री कैलाश 'मानव' ने एवं सेवा धाम में सह संस्थापिका श्रीमती कमला देवी अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज़ फहराया। कार्यक्रम को विष्णु शर्मा हितैषी, तुलसी धनजानी, नरेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। बड़ी ग्राम स्थित परिसर में नारायण चिल्ड्रन एकेडमी एवं गुरुकुल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। 

15 aug 2023

बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से झंडा रोहण कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से संभागीय कार्यालय टाउन हॉल पर बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार एवं समाजसेवी डॉक्टर ओ पी महात्मा ने झंडा रोहण कर उद्बोधन दिया। इस शुभ अवसर पर महानगर अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव के नेतृत्व में अनु सिकलीगर, कुसुम सुहालका ने व्यायाम शाला का प्रदर्शन किया

15 aug 2023

इस अवसर पर एडवोकेट निर्मल पंडित, दिव्य कुमार चंदेल, मदन चौधरी, नाथू लाल सेन, जितेंद्र जैन, ऋषभ सिंह गहलोत, वीणा राजगुरु, गोपाल सिंह सिसोदिया, वीरेंद्र नाथ, भरत कुमावत, विजय सिंह कच्छावा, नारायण लाल वैष्णव, किशन मेघवाल, कला साहू, खुदीराम गंगवाल आदि प्रमुख उपस्थित थे। 

विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा स्वंत्रता दिवस आयोजन

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उदयपुर *आनंदालय के विद्यार्थियों रंगारंग प्रस्तुतियां* स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विवेकानंद केंद्र द्वारा संचालित आनंदालय (बोरो का गुड़ा) के विद्यार्थियों के स्वतंत्रता दिवस का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देशभक्ति गीतों पर की गई। विवेकानंद केंद्र द्वारा सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया।  

15 aug 2023

इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र के डॉ. पुखराज सुखलेचा, श्रीमती रेखा सुखलेचा, जगदीश प्रसाद जोशी, डॉ राजमल लखदार, श्रीमती सरला लखदार, संजीव भारद्वाज, श्रीमती भारद्वाज, डॉ कमल सिंह राठौड़, रमेश चंद्र भाटी, श्रीमती भाटी, ओम प्रकाश माली, साक्षी प्रजापत, युवराज प्रजापत, यशोदा प्रजापत एवं रमेश चंद्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमारी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal