हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम


हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम 

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको को स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं बीएन गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने समझाने का  किया प्रयास 

 
हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम
इस अवसर पर डीटीओ उदयपुर कल्पना शर्मा स्वयं उपस्थित रही एवं वाहन चालकों को रोककर समझाइश करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के लिए निवेदन किया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजस्थान परिवहन निगम एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए! जिसके तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान से जोड़ते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको को स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं बीएन गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने  समझाने का प्रयास किया। 

साथ ही निर्देश दिए गए  की जब भी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाएं तब हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए यातायात के नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवार को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाएंगे।इस अवसर पर डीटीओ उदयपुर कल्पना शर्मा स्वयं उपस्थित रही एवं वाहन चालकों को रोककर समझाइश करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के लिए निवेदन किया।

इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आधार फाउंडेशन उदयपुर के संयोजक नारायण सिंह, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर गजेंद्र वैष्णव, लव शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदार माधव वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और जन जागरूकता अभियान से लोगों को प्रेरित किया।

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त कदी मेघवाल ने बताया की हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स राज्य में सड़क सुरक्षा अभियान के साथ जुड़कर विभिन्न जिलों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग करने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के ऊपर विभिन्न तरह की पोस्टर प्रतियोगिता एवं पेंटिंग्स का आयोजन भी संगठन के द्वारा किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थी काफी रुचि से भाग ले रहे हैं!

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal