ट्रेंपोलिन पार्क हादसे में घायल पीड़िता ने थाने में दी रिपोर्ट


ट्रेंपोलिन पार्क हादसे में घायल पीड़िता ने थाने में दी रिपोर्ट

10 दिसंबर 2024 को हुई थी घटना

 
Trampoline accident

उदयपुर 6 जनवरी 2025 । शहर में बने ट्रेंपोलिन पार्क में ट्रेंपोलिंस करने के दौरान दो अलग अलग वजन के लोगों द्वारा ट्रेंपोलिन पर कूदने से एक युवती के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जिससे युवती को गंभीर चोट आई। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बी ब्लॉक सेक्टर.14 निवासी शिवानी राजौरा ने रिपोर्ट दी कि 10 दिसंबर को अपने कार्यालय के 8 अन्य सहकर्मियों के साथ ट्रेंपोलिन पार्क नामक जगह घूमने गई थी, जो किडनी केयर हॉस्पिटल के पास न्यू नवरत्न कॉम्प्लेक्स पर स्थित है। उस स्थान में कई ट्रैपोलिन थे। अंदर पहुंचने के बाद मालूम चला कि यह जगह ट्रेंपोलिन पार्क के आवश्यक बुनियादी ढांचे के अनुसार अच्छी तरह से बनी हुई नहीं है। जिसके कारण मैं इसे आजमाने की इच्छुक नहीं थी, लेकिन पार्क के कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि यह बहुत सुरक्षित है और कुशल लोगों द्वारा संचालित  किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि उदयपुर में ऐसा कोई अन्य पार्क नहीं है और यह 28 नवंबर को नया खोला है इसलिए हम अपने ग्राहकों की देखभाल में बहुत सावधानी बरतेंगे और उनके आग्रह पर मैं व मेरे साथी ट्रैपोलिन्स आजमाने के लिए तैयार हो गए।

उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी लिखा की स्काईविले ट्रेंपोलिन पार्क के कर्मचारियों ने उन्हें और अन्य लोगों को कोई सुरक्षा किट या कोई एंटी स्लीपरी शॉक्स उपलब्ध नहीं करायाए जो कि ट्रेंपोलिन में प्रवेश करने के लिए एक बहुत ही अनिवार्य आवश्यकता है परंतु उनके कर्मचारियों ने ऐसी कोई आवश्यकता होने से मना कर दिया।

उन्होने आरोप लगाया की ट्रैपोलिनों में से एक को आजमाने का सोचा जिसके संचालन करने के लिए 2 पेशेवरों की आवश्यकता थी, इन दो लोगों का वजन ट्रैपोलिन की आवश्यकता के अनुसार सही नहीं था लेकिन फिर भी वे ट्रैपोलिन पर बिना समन्वय के कूद गए, जिससे वे गलत दिशा में गिर गई, जिससे मेरे दाहिना हाथ पर गिरने के बाद गंभीर फैक्चर हो गया। मेरे गिरने के बाद मेरे दोस्त मेरी मदद के लिए दौड़े और कर्मचारियों से चिकित्सा सहायता मांगी, जिसके लिए उन्होंने इसे बहुत ही सामान्य तरीके से लिया और दर्द के लिए एक स्प्रे प्रदान किया और हमें बताया कि लोगों को नियमित रूप से ऐसी चोटें लगती हैं और यह गंभीर नहीं है । उनका दर्द इतना ज्यादा था कि उनके दोस्त ने किसी तरह उनसे उठाया और तुरंत अस्पताल ले गया, जहां पता चला कि उसकी चोट बहुत गंभीर है और ऑपरेशन की तत्काल आवश्यकता है और जिसके बाद उसके दाहिने हाथ के अंदर एक मेडिकल रॉड डाली गई और मुझे 4-6 महीने का बेडरेस्ट लेने की सख्त सलाह दी गई।
 
उन्होंने बताया की अस्पताल में उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया की  स्काईविले ट्रेंपोलिन पार्क में गंभीर चोट के कारण भर्ती होने वाली 5वीं मरीज हूं क्योंकि ट्रेंपोलिन पार्क उचित बुनियादी ढांचे के साथ नहीं बनाया गया है और इसमें लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई पेशेवर कर्मचारी काम नहीं कर रहा है। यह घटना जो मेरे साथ और स्काईविले ट्रेंपोलिन पार्क गए कई अन्य लोगों के साथ घटी है। 

पीड़िता की रिपोर्ट पर सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal