बार एसोसिएशन की 7 दिवसीय विधि सौहार्द यात्रा रवाना


बार एसोसिएशन की 7 दिवसीय विधि सौहार्द यात्रा रवाना

60 से अधिक अधिवक्ता इस यात्रा में मनाली के लिए रवाना हुए हैं

 
१

उदयपुर। बार एसोसिएशन की सात दिवसीय विधि सौहार्द यात्रा सोमवार को रावना हुई। यात्रा को जिला व सत्र न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रावना किया। हिमाचल कुल्लू मनाली रोहतांग में जाने वाले सैकड़ों अधिवक्ताओं को अधिकारी की उपस्थिति में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने रवाना किया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया की बार से संबंधित करीब 60 से अधिक अधिवक्ताओ को सोमवार सुबह कोर्ट के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए जिन्हें विधिवत एसआरजी ग्रुप की तरफ से टी-शर्ट वितरित किए गए। इसके बाद सभी अधिवक्ता दो बसों में सवार होकर जयपुर पहुंचे । वहां से ट्रेन में चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। मंगलवार को बस से मनाली जाएंगे। अधिवक्ताओं के लिए सात दिवसीय इस टूर में कुल्लू मनाली, रोहतांग और हिमाचल के आसपास के पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे ।

बार एसोसिएशन की विधि सौहार्द यात्रा
बार एसोसिएशन की विधि सौहार्द यात्रा शुरू

यह सभी न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे

बस को रवाना करते वक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल मिश्रा के साथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार, अभिलाषा शर्मा, विक्रम सोनी, जयमाला पानीकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव कुलदीप शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 श्वेता दाधीच सहित कई न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यात्रा में वरिष्ठता प्रकाश चंद्र कुकड़ा, दशरथ सिंह, हरीश पालीवाल, बंसीलाल गवारिया, राजेश जाजोदिया, प्रकाश टेलर, हरीश शर्मा, सोहन सिंह, योगेंद्र दशोरा, वित्त सचिव हरीश सेन, पुस्तकालय सचिव राकेश आचार्य,कृष्ण कांत ओझा, लोकेश जैन सहित करीब 60 से अधिक अधिवक्ता इस विधि सौहार्द यात्रा में मनाली के लिए रवाना हुए हैं।

भीलवाड़ा व जयपुर में हुआ स्वागत

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश श्रीमाली के नेतृत्व में बार एसोसिएशन भीलवाड़ा के अधिवक्ताओं ने इस विधि सौहार्द यात्रा में जाने वाले उदयपुर के अधिवक्ताओं का भीलवाड़ा में स्वागत अभिनंदन किया। यात्रा में जाने वाले सभी अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन भीलवाड़ा के अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सुरेश श्रीमाली द्वारा अधिवक्ताओं को दोपहर का भोज कराया गया तथा ऊपर ना उड़ा कर सभी अधिवक्ताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया था।

जयपुर पहुंचने पर जयपुर बार एसोसिएशन की ओर से भी विधि सौहार्द यात्रा में जाने वाले अधिवक्ताओं का सिटी रेलवे स्टेशन पर बार काउंसिल के प्रत्याशी एडवोकेट महेश शर्मा द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया तथा एडवोकेट महेश शर्मा की ओर से अधिवक्ताओं को फूड पैकेट कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम आदि मुहैया कराई गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal