फर्जी रजिस्ट्री से परेशान ग्रामीणों ने रजिस्ट्री निरस्त करने के साथ निष्पक्ष जांच की मांग की


फर्जी रजिस्ट्री से परेशान ग्रामीणों ने रजिस्ट्री निरस्त करने के साथ निष्पक्ष जांच की मांग की

परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

 
badi gramin

उदयपुर शहर से सटे बड़ी ग्राम पंचायत में फर्जी रजिस्ट्री से परेशान ग्रामीणों ने ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के साथ आज जिला कलेक्ट्री कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।  

दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पुरखों की जमीन को अवैध तरीके से भू माफिया द्वारा दिया जा रहा है जबकि हमारे पुरखों को मरे कई बरस बीत गए ऐसे में फर्जी आधार कार्ड राशन कार्ड सहित अन्य कागज तैयार कर हमारी जमीन को हड़प्पा जा रहा है । 

ऐसे में भू माफिया ने ग्रामीणों की 25 बीघा कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई है। जिसमें पीडित हिरा सिंह देवड़ा पुत्र स्व. लक्ष्मणसिंह देवडा, मेघसिंह देवड़ा पुत्र श्री रतनसिंह देवडा, भेरूसिंह देव पुत्र स्व. स्वरूपसिंह देव, स्व. जोधपुसिंह देव पुत्र स्व. किशोरसिंह देव, सुमेर सिंह पुत्र केशर सिंह देवड़ा। इन सभी की कृषि भूमि को मैसर्स बिलो इन्टरनेशनल राज, कार्यालय भूपालपुरा, उदयपुर जरिये अधिकृत व्यक्ति मोहित समेजा पिता श्यामसुन्दर समेजा, निवासी गॅलेक्सी एमराल्ड अपार्टमेन्ट प्रगति नगर, शोभागपुरा को अवैध रूप से बेचान कर दी गई एवं कुछ व्यक्तियों से इस कंपनी ने फर्जी बेचान के एग्रीमेन्ट भी कर रखें है। 

उक्त फर्जीवाड़े में मोहित, समेजा, आयुष लोढा, रतनसिंह कुमावत, चतरसिंह सोलंकी की मुख्य भूमिका है एवं कुछ स्थानीय व्यक्ति भी है जो इनके साथ देखे गये थे एवं भूमि व्यवसाय का काम करते हैं जिनमें रोडसिंह पुत्र उदयसिंह, मदनसिंह पुत्र उदयसिंह, भैरूसिंह सचिव निवासी दरहा एवं कुछ अन्य लोग भी इस फर्जीवाड़े में शामिल हो सकते हैं ऐसे में आज बड़ी ग्राम पंचायत से कई महिलाओं के साथ ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal