थूर गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान


थूर गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान

एसपी को सौंपा ज्ञापन

 
Protest against Theft

उदयपुर,  9 जून 2025 |  ज़िले के थूर गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से त्रस्त ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को ज्ञापन सौंपते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव में चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन का जीना दूभर हो गया है। लोग रात के समय भय के साए में जी रहे हैं और चैन की नींद नहीं सो पा रहे। गांव में लगातार घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे भय का माहौल बन गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पुलिस गश्त नाममात्र की होती है, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व अंधेरे में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।  उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में गांव के कई मकानों से नकदी, आभूषण और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। ग्रामीणों ने मांग की कि गांव और उसके आस-पास के इलाकों में नियमित और अतिरिक्त पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि चोरों में डर बना रहे और ग्रामीण सुरक्षित महसूस कर सकें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags