मेवाड़ में विप्र सेना 29 अक्टूबर को करेगा महापड़ाव


मेवाड़ में विप्र सेना 29 अक्टूबर को करेगा महापड़ाव

सनातन कल्याण बोर्ड की स्थापना और 14% आरक्षण की है मांग

 
vipra sena

उदयपुर। राज्य में सनातन कल्याण बोर्ड की स्थापना और ईडब्ल्यूएस में 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर विप्र सेना आगामी 29 अक्टूबर को मेवाड़ में महापड़ाव करेगा। इसमें मेवाड़ संभाग से पांच लाख से अधिक ब्राह्म्ण प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह घोषणा सोमवार को विप्र सेना राष्ट्रीय प्रमुख सुनिल तिवारी ने की।

राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवारी सोमवार को उदयपुर प्रवास के दौरान पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को हाॅलीवुड हो या बाॅलीवुड या फिर राजनीतिक क्षेत्र सभी जगह साधन बनाकर हमला किया जा रहा है। तमिलनाडू में उदय निधि ने भी इसी तरह का प्रयोग किया। ऐसे लोग राजनीति में भी अलग थलग रहते है। उनका हश्र आगामी चुनाव में पता चल जाएगा। 

विप्र सेना इस तरह हो रहे हमले का विरोध करती है और सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग करती है। सनातन सालों से चला आ रहा है अब बदलते दौर में इसके बोर्ड की स्थापना विप्र सेना की प्रमुख मांग है। इसी तरह ईडब्ल्यूएस में दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। इसे 14 प्रतिशत करने एवं केंद्र तथा राज्यों में समान नियम लागू करने की मांग को लेकर यह महापड़ाव आहूत होगा। इसमें मेवाड़ से पांच लाख ब्राह्मण संतों की मौजूदगी में शामिल होंगे। 

मेवाड़ महामंडलेष्वर रासबिहारी ने कहा कि 29 अक्टूबर को आहूत महापड़ाव में देशभर के संतो को आमंत्रित किया जाएगा। वे सनातन की रक्षा के लिए आहुत पहापड़ाव का नेतृत्व करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि मेवाड़ के हर जिले में महापड़ाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

पत्रकार वार्ता की शुरूआत में राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवारी का प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री गोविंद दीक्षित, जिलाध्यक्ष मोहन मेनारिया ने उपरणा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री निर्मल पंडित, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला प्रभारी भरत शर्मा, संभाग अध्यक्ष मदन मेनारिया, संभाग उपाध्यक्ष राजेश भट्ट, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरभि मेनारिया, देहात जिलाध्यक्ष तारा पालीवाल, संजय बोड़ा, सुरेश मेनारिया, सुरेश सखावत, हितेश शर्मा, अंबालाल नागदा, परमान्द, दीक्षा भार्गव, नीता नंदवाना, निवेदिता जोशी, नंदिनी बक्षी, सीता जोशी, ललिता आचु, चंदा जोशी, उषा जोशी आदि उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal