उदयपुर 27 नवंबर 2024। मेवाड़ राजघराने में छिड़े विवाद के बीच आज महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एकलिंगजी (भगवान शिव को समर्पित मंदिर) के दर्शन किये । इससे पूर्व सुबह करीब 10 बजे अपने समोर बाग पैलेस में उन्होंने पारंपरिक तौर पर अश्व पूजा की और दूसरी रस्में निभाईं। इस दौरान उनकी पत्नी और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी और सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।
अश्व पूजन के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ लवाजमे के साथ करीब 20 किलोमीटर दूर मंदिर पहुंचें। इसे पूरे रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, मंगलवार को इस पूरे विवाद पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।।
विश्वराज सिंह मेवाड़ और लक्ष्यराज सिंह ने एक-दूसरे को सोमवार को हुई हिंसक झड़प का जिम्मेदार बताया। दोनों ने ही सरकार व जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाए। वहीं, कलेक्टर ने सिटी पैलेस जहाँ धूणी दर्शन को लेकर विवाद हुआ था वहां आसपास धारा-163 (पहले 144) लागू कर दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal