उदयपुर, 5 अगस्त। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय जयपुर एवं एफएसएसए नई दिल्ली के तत्वावधान मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सही भोजन-बेहतर जीवन विषय पर वॉकथान एवं ईट राइट संगोष्ठी का आयोजन नगर निगम सभागार में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक डॉ.जेड.ए.काजी ने की और विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ.एस.एल.बामणिया, आरसीएचओ डॉ.अशोक आदित्य, डिप्टी सीएमएचओ डॉ.राघवेन्द्र रॉय, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल, डीटीओ डॉ.आशुतोष सिंघल रहे।
कलक्टर मीणा ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिये स्वस्थ भोजन आवश्यक है, क्योकि आज के दौर में सुरक्षित व उपयुक्त खाद्य पदार्थो के सेवन की प्रवत्ति का नियमित पालन करके ही शरीर को स्वस्थ्य एवं रोग मुक्त बना सकते है। इसके लिए लोगों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। संयुक्त निदेशक काजी ने युवा पीढ़ी जीवन में संतुलित आहार लेने के साथ धुम्रपान व नशा नहीं करने का संदेश दिया। सीएमएचओ बामणिया ने बताया कि आमजन को बेहतर खान-पान एवं अपनी दिनचर्या व जीवन शैली में सुधार करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीवन का पहला ध्येय पहला सुख निरोगी काया है।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक पंकज त्रिवेदी ने पौष्टिक भोजन एवं संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी। ईट राइट कार्यक्रम में संजीवनी एवं वैकटैश्वर नर्सिगं कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने वॉकथन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसमें करीब 2 हजार नर्सिगं छात्र-छात्राओं सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक व आमजन मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal