geetanjali-udaipurtimes

वक्फ प्रॉपर्टीज रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन 2 नवंबर को

अंजुमन तालीमुल इस्लाम सेंट्रल ऑफिस, उदयपुर में किया जाएगा आयोजित 

 | 

उदयपुर 1 नवंबर 2025। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक़्फ़, जयपुर और चेयरमैन, जिला एवं ग्रामीण उदयपुर (राजस्थान) की रहनुमाई में रविवार, 2 नवंबर  2025 को वक़्फ़ प्रॉपर्टीज़ रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन अंजुमन तालीमुल इस्लाम सेंट्रल ऑफिस, उदयपुर में किया जाएगा।

जुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की जानिब से बताया गया कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे से  जारी रहेगा, जिसमें राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक़्फ़, जयपुर की टीम दस्तावेज़ों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेगी।

सदर अंजुमन, मुख़्तार कुरैशी ने बताया कि यह मुहिम वक़्फ़ की मसाजिद, मदरसों और मुतवल्लियों की दस्तावेज़ी मजबूती के लिए एक अहम क़दम है। उन्होंने सभी मुतवल्ली, इमाम और संबंधित ज़िम्मेदार हज़रात से इस कैम्प में शिरकत की दरख़्वास्त की।