सलूंबर-डाया एवं जयसमन्द बांध से अलग अलग चरणों में होगा जल वितरण


सलूंबर-डाया एवं जयसमन्द बांध से अलग अलग चरणों में होगा जल वितरण

जल वितरण संबंधी बैठक आयोजित

 
salumber

सलूंबर, 30 अक्टूबर 2023 । डाया बांध एवं जयसमन्द बांध से रबी फसल वर्ष 2023-24 के लिए किसानो को पानी देने हेतु जल वितरण बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में पीलादर एवं जयसमन्द बांध स्थल पर हुआ, बैठक में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं कमांड क्षेत्र के काश्तकार उपस्थित रहे।

 बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए डाया बांध से प्रथम पिलाई के लिए 10 नवम्बर 2023 से नहर खोली जाएगी, कुल चार पाण के लिए पूरे सिंचित क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

 इसी प्रकार जयसमन्द बांध के लिये सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जयसमन्द बांध की दाई मुख्य नहर से प्रथम पिलाई के लिए 05 नवम्बर 2023 से नहर खोली जाएगी तथा बाई मुख्य नहर से प्रथम पिलाई के लिए 10 नवम्बर 2023 से नहर खोली जाएगी, कुल चार पाण के लिए पूरे सिंचित क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal