Rajsamand: बिना फायर एंड सेफ्टी परमिशन के चल रहा वाटर पार्क ?


Rajsamand: बिना फायर एंड सेफ्टी परमिशन के चल रहा वाटर पार्क ?

क्या बड़े हादसे का है खतरा?

 
SR Water Park Rajsamand

राजसमंद 28 जून 2025 । ज़िले के बरार स्थित SR वाटर पार्क गंभीर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह वाटर पार्क कथित तौर पर अधूरे दस्तावेजों और बिना किसी फायर एंड सेफ्टी परमिशन के चल रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन की इस मामले में उदासीनता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे वाटर पार्क में सुरक्षा नियमों का पालन न किया जाना बेहद चिंताजनक है। हजारों की संख्या में लोग, जिनमें बच्चे भी शामिल होते हैं, प्रतिदिन यहां मनोरंजन के लिए आते हैं। ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

जब इस संबंध में स्थानीय सेफ्टी ऑफिसर नवदीप बग्गा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। नवदीप ने बताया कि SR वाटर पार्क द्वारा फायर एंड सेफ्टी से संबंधित किसी भी तरह की परमिशन नहीं ली गई है, जो सीधे तौर पर मानव सेफ्टी नियमों का हनन है। उन्होंने आगे कहा कि विभाग ने वाटर पार्क प्रबंधन से आवश्यक दस्तावेज मांगे हैं, और यदि वे निर्धारित समय में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला दर्शाता है कि कैसे कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं और प्रशासनिक एजेंसियां समय रहते इन पर लगाम कसने में विफल साबित हो रही हैं। 

राजसमंद प्रशासन को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर SR वाटर पार्क की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन जांच करानी चाहिए और जब तक सभी आवश्यक परमिशन और सुरक्षा मानक पूरे नहीं हो जाते, तब तक उसके संचालन पर रोक लगानी चाहिए। किसी भी बड़े हादसे से पहले सख्त कदम उठाना अनिवार्य है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal