ज़िला न्यायालय परिसर उदयपुर में लगा RO वाटर कूलर


ज़िला न्यायालय परिसर उदयपुर में लगा RO वाटर कूलर

वाटर कूलर -आरो लगाकर पीने के पानी की समस्या खत्म करने एवं अधिवक्ता हित एवं जनहित कार्य का किया उद्घाटन
 
RO  Water Cooler at Udaipur Court

उदयपुर बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव शिवकुमार उपाध्याय ने बताया कि आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा की अध्यक्षता में कमल जल मंदिर व SV फाउंडेशन वाटर कूलर का उद्घाटन किया।

महासचिव ने बताया कि स्वर्गीय मातश्री कमला देवी वक्तावर की पुलिस स्मृति में उनके पुत्र चंद्रसिंह नाहर व प्रवीण नाहर व उनके परिवार द्वारा जिला न्यायालय परिसर में RO वाटर कूलर भेट किया जिनके प्रेरणा स्रोत एडवोकेट गजेंद्र नाहर रहे। साथ ही SK फाउंडेशन द्वारा न्यायालय परिसर में तीन वाटर कूलर भेट किए है, जिसमें मुख्य रूप से प्रेरणा स्रोत हितेश गिरी गोस्वामी रहे।

उद्घाटन में मुख्य अतिथि ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के ADJ कुलदीप शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट निर्मल शर्मा जगमोहन पूर्व अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, मनीष शर्मा, शंभू सिंह जी राठौड़, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगेंद्र दशोरा, मनोज अग्रवाल, भानु भटनागर, विजय ओस्तवाल, बंशी लाल गवारिया, अरुण सनाढ्य, चेतनपुरी गोस्वामी, चक्रवर्ती सिंह राव, राजेश शर्मा विशाल आहूजा प्रवीन शर्मा, मोहन लाल शर्मा, एवं कई अधिवक्ता गण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal