पिछोला व फतहसागर में 13 फ़रवरी को छोड़ा जाएगा पानी


पिछोला व फतहसागर में 13 फ़रवरी को छोड़ा जाएगा पानी 

सीसारमा नदी व नांदेश्वर टेंक के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील

 
Electric Boat Pichola

उदयपुर 12 फरवरी 2025। आगामी गर्मी के मौसम में उदयपुर शहर की पेयजल मांग की आपूर्ति के मद्देनजर 13 फरवरी (गुरूवार) को पिछोला व फतहसागर झील में जल अपवर्तन किया जाएगा।

जल संसाधन खण्ड उदयपुर के अधिशासी अभियंता महेश चौधरी की ओर से जारी आदेश के अनुसार देवास प्रथम, देवास द्वितीय के अकोदड़ा एवं मादड़ी बांध से पिछोला झील और फतहसागर झील में 13 फरवरी को जल अपवर्तन का निर्णय लिया गया है। 

इसलिए सभी संबंधित क्षेत्रवासियों से सीसारमा नदी एवं नांदेश्वर टैंक के बहाव क्षेत्र में जल प्रवाह के दौरान नदी-नालें से दूर रहने तथा मवेशियों को भी दूर रखने की अपील जारी की गई है, ताकि किसी प्रकार की जन-धन हानि नहीं हो।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags