दुनिया भर में वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम करीब 6 घंटे बाद बहाल


दुनिया भर में वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम करीब 6 घंटे बाद बहाल

भारत में 4 ऑक्टोबर को रात 8:45 से वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम एक साथ बंद हुए थे . . . दुनिया भर में बंद

 
server down

वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम 6 घंटे के डाउनटाइम के बाद सुबह 4 बजे फिर बहाल हो गए हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक काम करना बंद कर दिया था।  यह समस्या आज सोमवार रात करीब 8:45 बजे से सामने आनी शुरू हो गई थी।  

तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। हालाँकि इनके डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आ रही थी। हालांकि इंटरनेट सर्विसेज़ अक्सर लोकल मैन्ट्नन्स या हैक की वजह से कई बार बंद हो सकती हैं, लेकिन इस बार यह समस्या पूरे विश्व में एक साथ सामने आई और करोड़ों ग्राहक जो इन तीन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें खासी परेशानी आई। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal