45 मिनट तक ठप रहे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक

45 मिनट तक ठप रहे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक

मेसेज नहीं भेज सके यूजर्स

 
45 मिनट तक ठप रहे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक

एड्रांयड, IOS और PC इन तीनों की सेवाएं किस वजह से ठप हुई इसका पता नहीं चल पाया

शुक्रवार को 45 मिनट तक दुनिया भर के फेसबुक, वॉटसऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स इन सोशल साइट्स को इस्तेमाल नहीं कर सके। ये समस्या शुक्रवार रात को 11.05 मिनट पर शुरु हुई रात करीब 11:50 बजे तक बनी रही। यह समस्या एड्रांयड, IOS और PC सभी पर नजर आई है। एक ओर जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स न्यूज फीड को अपडेट नहीं कर सके, तो वहीं वॉट्सऐप यूजर्स कोई भी मैसेज नहीं भेज पाए।

हालांकि इन तीनों की सेवाएं किस वजह से ठप हुई इसका पता नहीं चल पाया। उधर, फेसबुक ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यूजर्स से किसी भी तरह की परेशानी को रिपोर्ट करने की अपील की। वहीं तीनों सोशल साइट्स पर अलग अलग तरह की परेशानी हो रही थी। इंस्टाग्राम पर लोग अपनी रिफ्रेश फीड नहीं कर पा रहे थे।

वहीं वाट्सऐप पर यूजर्स किसी तरह के मेसेज भेज सक रहे थे। न ही उन्हें मेसेज मिल रहे थे। फेसबुक यूजर्स को फेसबुक वेबसाइट पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गई।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal