गुजरात रोडवेज की चलती बस के व्हील के नट खुले


गुजरात रोडवेज की चलती बस के व्हील के नट खुले

उदयपुर के काया के पास बड़ा हादसा टला, पीछे चल रही गाड़ियों ने रुकवाई बस

 
Road accident

उदयपुर 16.1.2024 -अहमदाबाद हाइवे पर गुजरात रोडवेज की चलती बस के व्हील के नट खुल गए। बस के पीछे चल रही गाड़ियों के चालकों ने बस को रुकवाया। लोगों ने बताया कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

असल में नाथद्वारा से नड़ियाद जा रही रोडवेज बस उदयपुर से रवाना होकर करीब 39 किलोमीटर बारापाल गांव पहुंची की बस के पीछे चल रही गाड़ियों के चालकों ने हॉर्न बजाकर बस चालक को रुकवाया और पूरी स्थिति से अवगत कराया। बाद में बस चालक ने बस को रोड किनारे खड़ा किया और देखा तो व्हील के नट खुल गए और एक-एक कर नट खुलकर गिर गए।

बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा गया और पीछे से आई दूसरी बस में उनको भेजा गया। यात्रियों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि बस के मेंटनेंस को लेकर लापरवाही बरती गई है, हादसा होते टला है।

उदयपुर से सवार होकर खेरवाड़ा जा रहे यात्री उज्जवल जैन ने बताया कि बस को उदयपुर से रवाना होने से पहले एक बार डिपो में प्री चेकअप कराना चाहिए क्योंकि नाथद्वारा से रवाना होकर सीधे गुजरात जा रही थी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal