ओमिक्रॉन की राजस्थान में दस्तक ? जयपुर में 4 पॉजिटिव को ओमिक्रोन संदिग्ध मानते हुए किया क्वैरेन्टाइन


ओमिक्रॉन की राजस्थान में दस्तक ? जयपुर में 4 पॉजिटिव को ओमिक्रोन संदिग्ध मानते हुए किया क्वैरेन्टाइन 

सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए  

 
omicron

देश अभी तक पूरी तरह वेक्सीनेट नहीं हुआ वही दूसरी तरफ ओमिक्रॉन का खतरा बरकरार है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से 7 दिन पहले लौटे एक ही परिवार 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  जिनमे से पति - पत्नी सहित दम्पति की दो बेटियाँ (8 और 15 ) साल की शामिल है।  हालाँकि इस परिवार को अभी संदिग्ध मान कर क्वारैंटाइन कर दिया गया है।  सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए है।  

25 नवम्बर को यह परिवार दक्षिण अफ्रीका से  वापस आया था।  परिवार से मिले रिश्तेदार इनके संपर्क में आने से 5 रिश्तेदारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  जिनमे से एक 16 साल का बच्चा शामिल है।  राजस्थान  यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के अधीक्षक अजित सिंह शेखावत ने बताया की सभी को ओमिक्रॉन  संदिग्ध मान कर  क्वारैंटाइन किया गया है।  फिलहाल इनके सेम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।   दम्पति दोनों कोरोना की दोनों डोज से वेक्सीनेट है। चिंता जनक कोई बात नहीं है क्यूंकि दम्पति में  कोरोना के लक्षण नहीं है और स्वास्थ भी ठीक है।  

ओमिक्रॉन दस दिनों में 33 देशों तक पहुँचा - 

भारत में 2 केस, दक्षिण अफ्रीका 183, बोत्सवाना 19, नीदरलेन्डस 16, हाँग काँग  7, इजराइल  2, बेल्जियम  2, ब्रिटेन  32, जर्मनी 10, ऑस्ट्रेलिया 8, इटली 4, कनाडा 7, स्वीडन 4, स्विट्ज़रलैंड 3, स्पेन 2, पुर्तगाल 13, जापान  2, घाना 33, दक्षिण कोरिया 3, नाइजीरिया 3, ब्राजील 2, नार्वे 2, सऊदी अरब 1, आयरलेन्ड 1, अरब अमीरात 1, ग्रीस 1, अमेरिका 8, सिंगापुर 2, मलेशिया 1, फ़्रांस 8, डेनमार्क 4, ऑस्ट्रीया 1, चेक गणराज्य 1   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal